Sanjay Raut News Chandrashekhar Bawankule BJP angry over Operation Sindoor failure remark Pakistan Mumbai Maharashtra ANN | संजय राउत के ऑपरेशन सिंदूर वाले बयान पर आगबबूला हुए चंद्रशेखर बावनकुले, कहा
Chandrashekhar Bawankule On Sanjay Raut: शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत द्वारा ऑपरेशन सिंदूर को फेलियर बताने को लेकर बखेड़ा खड़ा हो गया है. शिवसेना यूबीटी के सांसद पर विरोधी जमकर निशाने पर ले रहे हैं. नितेश राणे के बाद अब महाराष्ट्र सरकार में राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने निशाना साधा है.
चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा, “पूरी दुनिया ऑपरेशन सिंदूर और मोदी के आतंकवाद के खिलाफ के अभियान के साथ है. संजय राउत कौन होते हैं ऑपरेशन सिंदूर को विफल बताने वाले. संजय राउत पाकिस्तान की भाषा बोलते हैं. वक्फ बिल के खिलाफ वोट करने वाले राउत उद्धव ठाकरे की पार्टी को डूबा देंगे.”
बता दें कि शिवसेना यूबीटी के सांसद संजय राउत ने मंगलवार (27 मई) को पत्रकारों से बातचीत के दौरान ऑपरेशन सिंदूर को फेलियर बता दिया था. साथ ही उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की भी मांग की.
मुंबई में जलभराव पर क्या कहा?
वहीं मुंबई में मानसून की बारिश के बाद जगह-जगह जलभराव के मुद्दे पर बावनकुले ने कहा, “उद्धव ठाकरे की शिवसेना की बीएमसी पर चालीस साल सत्ता थी. उद्धव ठाकरे सीएम थे ढाई वर्ष में क्यों काम नहीं किया. वे तो कभी घर से बाहर निकले नहीं, महायुति सरकार अच्छे विकास के काम कर रही है. पांच साल बाद उद्धव मुंबई घूमेंगे तो देखेंगे मुंबई किस तरह से बदली है.
‘किसानों को दिया जाएगा मुआवजा”
इसके अलावा बारिश से हुए नुकसान पर उन्होंने कहा, “आज की कैबिनेट में तय हुआ की महाराष्ट्रभर में हो रही बारिश में खेती और जो भी अन्य नुकसान हुआ उनको नियमों के तहत मुआवजा दिया जाएगा. सभी ज्यादा बारिश बाढ़ वाले जिलों में अब एनडीआरएफ एसडीआरएफ तैनात की गई है.
‘अब 500 रुपये में जमीन का बंटवारा कर सकेंगे किसान’
महाराष्ट्र के किसानों के लिए खुशखबरी है कि अब वे सिर्फ 500 रुपये में आपसी परिवार में जमीन जायदाद का बंटवारा कर सकेंगे. रजिस्ट्रेशन के लिए जहां सरकारी रेट के एक फीसदी देनी होती थी लेकिन अब सिर्फ 500 रुपये में रजिस्ट्रेशन होगा.