Sanjay Raut on tahawwur rana: Kulbhushan Jadhav in Pakistan jail
Sanjay Raut on Tahawwur Rana: 2008 के मुंबई आतंकी हमलों (26/11 आतंकी हमला) के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा को अमेरिका से भारत प्रत्यर्पित किया गया. स्पेशल विमान गुरुवार (10 अप्रैल) को दिल्ली पहुंचा.
तहव्वुर राणा को भारत लाए जाने पर अलग अलग प्रतिक्रियाएं मिल रही है. विपक्षी दल भी इसका स्वागत कर रहे हैं, हालांकि इन दलों का कहना है कि सरकार सिर्फ क्रेडिट लेने के लिए इसका प्रचार रह रही है.
इस बीच शिवसेना (यूबीटी) के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि ये लोग तहव्वुर राणा का फेस्टिवल मना रहें हैं ये लोग.
उन्होंने कहा, ”पकिस्तान के जेल में कुलभूषण जाधव सड़ रहा है, उसे लेकर आइये न. दाऊद इब्राहिम को लेकर आइए. जब तक बिहार का चुनाव होगा तब तक ये देश में तहव्वुर राणा फेस्टिवल मनाएंगे.”
प्रियंका चतुर्वेदी ने क्या कहा?
शिवसेना (यूबीटी) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि राणा का प्रत्यर्पण आतंकवादी हमले के पीड़ित परिवारों के लिए न्याय की दिशा में एक कदम है. उन्होंने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘अब डेविड हेडली और हाफिज सईद को यहां खींचकर लाना चाहिए और सजा दी जानी चाहिए.’’
कौन है तहव्वुर राणा?
तहव्वुर राणा को नई दिल्ली की तिहाड़ जेल में उच्च सुरक्षा वाले वार्ड में रखा जा सकता है. राणा पाकिस्तान में जन्मा कनाडाई नागरिक है और 2008 के मुंबई आतंकी हमलों के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक अमेरिकी नागरिक डेविड कोलमैन हेडली उर्फ दाऊद गिलानी का करीबी सहयोगी है. राणा ने ही हेडली को भारत के लिए वीजा दिलाने में मदद की थी.
आरोप है कि तहव्वुर राणा को हेडली के आतंकी संबंधों की जानकारी थी और उसने मुंबई में लक्ष्यों की टोह लेने और नई दिल्ली में ‘नेशनल डिफेंस कॉलेज’ और मुंबई में चबाड हाउस पर हमलों की साजिश रचने में भी मदद की थी.
छह नवंबर, 2008 को 10 पाकिस्तानी आतंकवादियों के एक ग्रुप ने अरब सागर में समुद्री मार्ग का उपयोग करके मुंबई में घुसने के बाद सीएसएमटी, दो लक्जरी होटलों और एक यहूदी केंद्र पर हमला किया था. हमले में 166 लोगों की मौत हुई थी.