Fashion

Sanjay Singh Reaction on CBI Raid on AAP Durgesh Pathak House  | AAP नेता दुर्गेश पाठक के घर पहुंची CBI तो भड़के संजय सिंह, बोले


Sanjay Singh on CBI Raid: आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता दुर्गेश पाठक के घर पर सीबीआई का छापा पड़ा है, जिसको लेकर आप नेता आगबबूला हो गए हैं. इसी क्रम में राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस के जरिए बीजेपी पर हमला बोला है. संजय सिंह ने दावा किया है कि बीजेपी और मोदी सरकार का ‘गंदा खेल’ फिर शुरू हो गया है.

दरअसल, आप सांसद संजय सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, “पहले भी AAP को रोकने का हर संभव प्रयास किया गया. हमारे सबसे बड़े नेता (अरविंद केजरीवाल) को जेल में डाला गया, पंजाब और दिल्ली में छापे पड़े. आज फिर वैसी ही एक नापाक कोशिश बीजेपी द्वारा की गई है.”

दुर्गेश पाठक को गुजरात भेजा, तो सीबीआई पहुंच गई- संजय सिंह
संजय सिंह ने आगे कहा, “आम आदमी पार्टी के PAC सदस्य और गुजरात के सह प्रभारी दुर्गेश पाठक के घर पीएम मोदी ने CBI को भेज दिया है. इसलिए क्योंकि अरविंद केजरीवाल ने उन्हें संगठन को मजबूर करने के लिए गुजरात भेज दिया. गुजरात में AAP को 14 फीसदी वोट मिले थे.”

‘BJP की हालत पतली’- संजय सिंह
आप सांसद संजय सिंह ने दावा किया है कि गुजरात में बीजेपी की हालत पतली है. गुजरात के लोगों को AAP से उम्मीद है, लेकिन इन्होंने डराने के लिए सीबीआई भेज दी है. पीएम मोदी को गुजरात में हार की संभावना दिख रही है.

वहीं, संजय सिंह ने कहा, “इन्होंने पहले भी बहुत कोशिश कर लीं, आगे भी जितनी कोशिश करनी है कर लें. हम डरने वाले नहीं हैं. आम आदमी पार्टी हर तरह से दुर्गेश पाठक और उनके परिवार के साथ खड़ी है.”

अब ही छापे क्यों- संजय सिंह
संजय सिंह ने कहा, “मुझे पूरी जानकारी नहीं है कि किस मामले में यह रेड हुई है लेकिन जो मामला बताया जा रहा है, यह राग तो कब से अलाप रहे हैं भाजपाई- विदेशी फंडिंग का. आज तक तो कुछ नहीं हुआ, दुर्गेश पाठक को गुजरात का सह प्रभारी बनाए जाने के बाद ही क्यों छापे हुए?”

सोनिया गांधी-राहुल गांधी के खिलाफ ED चार्जशीट पर
संजय सिंह ने कहा, “कांग्रेस-भाजपा का तो नूरकुस्ती का खेल चल रहा है. दिल्ली में जीती थी बीजेपी, नाच रहे थे कांग्रेसी. आपने सुना है क्या कि राहुल-सोनिया के घर सीबीआई ED की रेड हुई हो. रॉबर्ट वाड्रा से 5-6 घंटे पूछताछ होती है और छोड़ दिया जाता है. हमारे नेताओं को तो 20-20 घंटे बैठा कर रखा जाता था.”



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *