Fashion

Sanjay Singh Surrounded BJP On China Issue, Said- ‘Now PM Modi’s Eyes Are Neither Red Nor Yellow’


Delhi News: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने चीन मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरा है. संजय सिंह ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधाते हुए कहा कि, ‘चीन हमारी सीमा में घुसपैठ करता है, हमारे 20 जवान शहीद करता है. मोदी जी क्या करते हैं? चीन के राष्ट्रपति को बुलाते हैं, उन्हें झूला झुलाते हैं. कहते हैं, आओ व्यापार करो और यहां से पैसा कमा कर ले जाओ. पहले कहते थे कि लाल आंख दिखानी है. अब पीएम मोदी की न आंख लाल होती है, न पीली होती है. प्रधानमंत्री मोदी को देश के सम्मान और अस्मिता के साथ खिलवाड़ नहीं करना चाहिए.’

एन बीरेन सिंह को लेकर क्या बोले संजय?

इसके साथ ही संजय सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए मणिपुर हिंसा पर राज्य के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के कांग्रेस को जिम्मेदार बताने वाले बयान पर कहा है कि, वो घास छीलने के लिए मुख्यमंत्री बने हैं. उन्होंने कहा कि, कांग्रेस जिम्मेदार है तो वहां बीरेन सिंह क्या कर रहे हैं? घास छीलने के लिए मुख्यमंत्री बने हैं. जो आदमी इतना असंवेदनशील है कि महिलाओं को निर्वस्त्र करके घुमाए जाने के बाद कहता है कि ऐसी तो सैंकड़ों घटनाएं हो रही हैं, उसके राज में वहां लॉ एंड ऑर्डर में सुधार होगा? जब वहां बीजेपी की सरकार है तो कांग्रेस वाले कैसे गड़बड़ी कर रहे हैं.

‘बीजेपी नफरत की बुनियाद पर देश खड़ा रही है’

संजय सिंह ने आगे कहा कि, मणिपुर में बीजेपी के 8 से 10 विधायकों ने लिखकर दिया है कि, इस मुख्यमंत्री पर उनका भरोसा नहीं है. मणिपुर हो या मेवात जहां बीजेपी है वहां दंगा फसाद हो रहा है. इनको इस देश के लिए कोई काम नहीं करना है. उन्होंने कहा कि बीजेपी नफरत की बुनियाद पर देश को खड़ा कर रही है.

यह भी पढ़ें: India Today CVoter Survey: क्या अरविंद केजरीवाल को करना चाहिए INDIA गठबंधन का नेतृत्व? मूड आफ द नेशन में बड़ा खुलासा





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *