Fashion

Saurabh BharAdwaj raised questions on  Vinay Saxena role Atishi BJP ann | सौरभ भारद्वाज ने विनय सक्सेना की भूमिका पर उठाए सवाल, कहा


Delhi News Today: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा अपना आधिकारिक आवास खाली करने के बाद उसकी चाबी पीडब्लूडी को न सौंपना अब सियासी विवाद बन गया है. उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने इसे मुद्दा बनाकर पीडब्लूडी के माध्यम से वर्तमान सीएम आतिशी के सामानों को उनके आधिकारिक आवास से बाहर करवा कर उसे सील कर दिया. 

अब सीएम को उस बंगले की कस्टडी बंगले के भीतर मौजूद इन्वेंट्री को जब्त करने के बाद दी जाएगी. इस पर आम आदमी पार्टी ने उपराज्यपाल विनय सक्सेना के रुख की सख्त आलोचना की है. 

क्या PWD ने राजनिवास की कोई इन्वेंट्री ली? 

आप के नेता और दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक बयान जारी कर कहा कि बीजेपी के दबाव में मुख्यमंत्री को आधिकारिक आवास से बाहर निकाला गया है. यह देश के इतिहास में पहली बार है कि किसी मौजूदा मुख्यमंत्री को उनके आधिकारिक आवास से इस तरह से बेदखल किया गया. 

सौरभ भारद्वाज ने इस कदम पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करते हुए उपराज्यपाल से पूछा है कि उनके एलजी हाउस में शिफ्ट होने से पहले पीडब्लूडी ने राज निवास की कोई इन्वेंट्री ली थी?

LG की भूमिका पर उठाए सवाल

सौरभ भारद्वाज ने एक्स पर कहा कि एलजी साहब मीडिया में कहानी प्लांट करा रहे हैं. दिल्ली की सीएम आतिशी का सामान सीएम हाउस से इसलिए बाहर फेंका गया, क्योंकि उन्होंने सीएम हाउस की चाबी पीडब्ल्यूडी को नहीं दी थी. सीएम आतिशी का सामान बाहर फेंकने के बाद अब घर के अंदर की इन्वेंट्री ली जाएगी. उसके बाद उन्हें घर अलॉट किया जाएगा. 

इस पर उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि, “मैं पूरी विनम्रता से एलजी साहब से पूछना चाहता हूं कि जब वे राजनिवास में शिफ्ट हुए थे तो क्या पुराने एलजी ने राजनिवास की चाबी पीडब्ल्यूडी को दी थी? क्या नए एलजी के शिफ्ट होने के पहले राज निवास की इन्वेंट्री ली गई थी?”

कुछ तो गड़बड़ है!

उन्होंने कहा कि नौ अक्टूबर को पीडब्ल्यूडी की एक टीम सीएम आवास पर पहुंची और उनके निजी सामान को सीएम अवास से बाहर निकालने के बाद पूरे परिसर को डबल-लॉक से सील कर दिया. सीएम आवास से सामान हटाने की तस्वीरें भी मीडिया में जारी की गई हैं, जिससे लोगों में नाराजगी और विवाद बढ़ गया है. सीएम आतिशी को हटाने की इस प्रक्रिया को देखकर ऐसा लगता है कि इसमें कुछ गड़बड़ी है.

दिल्ली में आज से 100 हेरिटेज वॉक शुरू, सौरभ भारद्वाज ने म्यूटिनी मेमोरियल को लेकर किया ये खुलासा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *