News

Seema Haider pakistani husband ghulam haider statement on operation sindoor india pakistan tension indian army


Ghulam Haider on Operation Sindoor: सीमा हैदर का पूर्व पति अपने चार बच्चों की पाकिस्तान वापसी की मांग कर रहा है और भारत के खिलाफ झूठ फैलाने की कोशिश कर रहा है. गुलाम हैदर ने अपने यूट्यूब चैनल से ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कई झूठे दावे किए हैं. भारत द्वारा पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को तबाह करने को लेकर गुलाम हैदर ने कहा कि इस तरह हमला करना मर्दानगी नहीं है. आमने-सामने बॉर्डर पर लड़ाई लड़नी चाहिए. 

गुलाम हैदर ने कहा, “रात में जो वाकया हुआ, मासूम बच्चों, मस्जिद या अस्पताल के ऊपर हमला, छोटे बच्चों की जान लेना नाजायज है. बिना किसी सबूत के आरोप लगाया गया. मस्जिदों और अस्पतालों पर हमला करना मर्दानगी नहीं है. जंग का मैदान बॉर्डर है, वहां लड़ें, फिर पता चलेगा कौन कितना पानी में है.”

गुलाम हैदर ने किया झूठा दावा 

गुलाम हैदर ने भारतीय लड़ाकू विमानों के मारे जाने का भी झूठा दावा किया. उसने कहा, “अगर हिंदुस्तान ने हमला किया तो पाकिस्तान ने इसका डबल में जवाब दिया. नुकसान हिंदुस्तान का भी हुआ.” गुलाम हैदर ने कहा कि भारत को लगता है- पाकिस्तान हलवा है, हम इसको खा लेंगे, यह सोचना भूल है. जितनी ताकत भारत रखता है, उतनी ताकत पाकिस्तान भी रखता है.

पाकिस्तान वापस नहीं जाना चाहती सीमा हैदर

गुलाम हैदर लगातार सीमा हैदर को पाकिस्तान वापस भेजने की मांग कर रहा है. इसके साथ ही वह अपने चार बच्चों को भी वापस लाना चाहता है. उधर, सीमा हैदर का आरोप है कि उसका पूर्व पति उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है और वह पाकिस्तान नहीं जाना चाहती. सीमा हैदर साल 2023 में अपने चार बच्चों के साथ पाकिस्तान छोड़कर अवैध तरीके से भारत आ गई थी. इसके बाद उसने नोएडा में रहने वाले सचिन से शादी कर ली. सीमा और सचिन ने इसी साल एक संतान को भी जन्म दिया है. पहलगाम हमले के बाद से सीमा भारत सरकार और योगी सरकार से अपील कर रही है कि उसे भारत में ही रहने दिया जाए. 

ये भी पढ़ें-

Operation Sindoor: भारत-पाकिस्तान में बढ़ा संघर्ष तो अमेरिका बोला- ‘इससे हमारा लेना-देना नहीं’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *