Fashion

Sexual harassment of two PhD scholars in Mandi IIT the institute fired the accused professor


IIT Mandi: हिमाचल प्रदेश के मंडी स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) में दो महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न का मामला आरोपी प्रोफेसर को भारी पड़ा है. आईआईटी मंडी की दो पीएचडी स्कॉलर के साथ यौन उत्पीड़न करने के आरोपी प्रोफेसर को नौकरी से हटा दिया गया है. मंडी आईआईटी प्रशासन ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी है. पीड़ित छात्रा ने अपने साथ हुए उत्पीड़न के मामले की शिकायत आईआईटी प्रशासन से की थी, जिसके बाद पूरे मामले की जांच की गई और अब आरोपी प्रोफेसर को नौकरी से निकालने का फैसला किया गया है. 

इस पूरे मामले पर मंडी स्थित आईआईटी के रजिस्ट्रार संभव पांडे ने न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा कि यौन उत्पीड़न मामले की जांच के लिए गठित आंतरिक शिकायत समिति (आईसीसी) की रिपोर्ट के आधार पर प्रोफेसर को अनिवार्य रूप से सेवानिवृत्त कर दिया गया है. यह निर्णय आईआईटी बोर्ड द्वारा लिया गया. हालांकि प्रोफेसर ने संस्थान के इस फैसले को कोर्ट में चुनौती दी है. आईआईटी जैसे नामी कैंपस में भी महिलाओं के साथ हो रहे दुर्व्यवहार के मामले चिंता का विषय हैं. 

आईआईटी कानपुर में पीएचडी के छात्रा के साथ रेप!

गौरतलब है कि दो दिन पहले कानपुर स्थित IIT की एक छात्रा ने साइबर क्राइम ब्रांच में तैनात ACP मोहसिन खान पर यौन उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया था. कानपुर आईआईटी में पढ़ने वाली एक छात्रा ने एसीपी पर रेप का आरोप लगाते हुए पुलिस के आलाधिकारियों को तहरीर दी थी जिसके बाद कानपुर पुलिस हरकत में आई.

मामला दर्ज होने के बाद पुलिस दोनों के मोबाइल नंबर की जांच कर रही है. साथ ही दोनों के मैसेज भी चेक किए जा रहे हैं ताकि उसमें की जाने वाली बातों का मिलान कर सच का पता लगाया जा सके. आईआईटी कैंपस में लगे सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: क्या गेस्ट टीचर पॉलिसी को मंजूरी देकर फंस गई सुक्खू सरकार? सड़कों पर उतरे हिमाचल के बेरोजगार युवा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *