Shankaracharya Avimukteshwaranand Saraswati Reaction on rahul gandhi
Swami Avimukteshwarananda Saraswati: उत्तराखंड के जोशीमठ स्थित ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने राहुल गांधी को हिन्दू धर्म से निकालने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा जिनकी हिन्दू धर्मशास्त्र और हिन्दू ग्रंथों के प्रति आस्था नहीं है वो हिन्दू कैसे हो सकता है? राहुल गांधी ने मनुस्मृति को लेकर बयान दिया था, जिस पर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद उनकी सफ़ाई मांगी थी लेकिन, जब उनकी ओर से कोई जवाब नहीं आया है तो उन्होंने कांग्रेस नेता को हिन्दू धर्म से निकालने की घोषणा की है.
शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा, “मनुस्मृति की आलोचना करने पर आप हिंदू कैसे हो सकते हैं?… कोई भी सनातन धर्मावलंबी इस पर आपत्ति जताएगा. कोई कहे कि मैं मुसलमान हूं लेकिन, क़ुरान की निंदा करे तो क्या वो मुसलमान रह पाएगा. कोई कहे कि मैं क्रिश्चियन हूं लेकिन बाइबल की निंदा करता हूं, बाइबल की गलती निरुपित करने लगे तो क्या वो ईसाई रह पाएगा.
राहुल गांधी कैसे हिन्दू हो सकते हैं?
इसी तरह से मनुस्मृति हिन्दुओं का धर्मशास्त्र है, हिन्दुओं का धर्मग्रंथ है..अगर उसके बारे में आप गलत कह रहे हैं और उसे दूसरों का बता रहे हैं तो आप हिन्दू कैसे हो सकते हैं, जो आप है आपको वहीं होना चाहिए. आपको क्यों हिन्दू माना जाए. राहुल गांधी जनेऊ पहनने पर शंकराचार्य ने कहा कि लोग नाटक में भी राजा का वेश धारण कर लेते हैं तो क्या वो सब राजा बन जाएंगे. हिन्दू धर्म ग्रंथों के प्रति दृढ़ आस्था ये हिन्दू धर्म की पहचान है और हमारा धर्मशास्त्र हमारा प्रतीक है उसके प्रति आस्था नहीं है तो आप कैसे हिंदू हो सकते हैं. कोई भी सनातन धर्म का शख्स होगा वो इसका विरोध करेगा.
शंकराचार्य ने इस दौरान पहलगाम की घटना को भी बेहद दुखद बताया और कहा कि हम चाहते हैं कि हमारे देश की सरकार इसका जवाब दे. जिन्होंने भी ये किया है उसे जवाब मिलना चाहिए. वहीं वक्फ को लेकर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार वक्फ बोर्ड को तुरंत भंग करना चाहिए. धर्म पर राजनीतिक दलों और सरकार का हस्तक्षेप तुरंत बंद होना चाहिए. वक्फ बोर्ड कानून पर संशोधन करने की जगह उसे भंग किया जाना चाहिए.
उन्होंने वक्फ बोर्ड की तरह सनातन धर्म बोर्ड बनाने का विरोध किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को विनाश समय गंवाए पाकिस्तान पाकिस्तान के खिलाफ गाड़ी कार्रवाई करके पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को तुरंत मुक्त करना चाहिए. यह समय पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को मुक्त करने का सबसे अच्छा समय है. उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस दोनों आपस में मिले हुए हैं. कांग्रेस ने जातिगत जनगणना की मांग की तो उसका विरोध बीजेपी ने किया और बाद में भाजपा की केंद्र सरकार ने जातिगत जनगणना कराने का ऐलान कर दिया.