News

shashi tharoor big statement on pakistan terror policy recall pathankot attack After PM Modi Lahore Visit operation sindoor | पीएम मोदी का लाहौर दौरा और पठान कोट हमले पर शशि थरूर ने दिया बड़ा बयान, बोले


Shashi Tharoor On India-Pakistan Relations: ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की तरफ से पाकिस्तान और PoK में स्थित आतंकी ठिकानों पर की गई सर्जिकल कार्रवाई को वैश्विक स्तर पर समर्थन दिलाने की कोशिशें जारी हैं. इसी क्रम में कांग्रेस सांसद शशि थरूर के नेतृत्व में एक सर्वदलीय भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने अमेरिका का दौरा शुरू किया. प्रतिनिधिमंडल ने अपनी यात्रा की शुरुआत न्यूयॉर्क के 9/11 स्मारक से की. यह एक प्रतीकात्मक और भावनात्मक इशारा था जो यह बताता है कि आतंकवाद एक वैश्विक समस्या है और उसका जवाब भी वैश्विक स्तर पर एकजुट होकर देना होगा.

शशि थरूर ने अमेरिका की धरती पर आतंकवाद पर निशाना साधते हुए कहा कि हमने दोस्ती का हाथ बढ़ाया, बदले में आतंकी हमले मिले. न्यूयॉर्क के भारतीय वाणिज्य दूतावास में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में थरूर ने कहा कि जनवरी 2016 में पठानकोट एयरबेस पर हमला हुआ था, जबकि उससे कुछ ही हफ्ते पहले प्रधानमंत्री मोदी पाकिस्तान गए थे. हम बार-बार दोस्ती का हाथ बढ़ाते रहे हैं, लेकिन जवाब में हमें आतंक मिला है. थरूर ने मुंबई हमलों का भी जिक्र किया जिसमें हमलावरों को पाकिस्तान स्थित हैंडलर्स से लाइव निर्देश मिल रहे थे. उन्होंने कहा कि यह सब कुछ पाकिस्तान की राज्य संरक्षित आतंकवाद नीति का स्पष्ट उदाहरण है.

अमेरिका को दिखाया पाकिस्तान का असली चेहरा
शशि थरूर ने अमेरिकी जनता को याद दिलाते हुए कहा कि जिस तरह अमेरिका ने ‘ऑपरेशन नेप्च्यून स्पीयर’ के तहत ओसामा बिन लादेन को मारा, उसी तरह भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए आतंक के अड्डों को निशाना बनाया है. उन्होंने यह भी बताया कि पाकिस्तान ने ओसामा को पनाह दी, जो सेना की छावनी के बगल में छिपा था. इससे यह साफ होता है कि आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान की प्रतिबद्धता केवल छलावा है.

भारत का नया रुख – “जोर से मारो, चतुराई से मारो”
अमेरिका में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में थरूर ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि हमने अंतरराष्ट्रीय डोज़ियर दिए, सबूत दिए लेकिन पाकिस्तान ने इनकार ही किया. अब हमने संदेश साफ कर दिया है तुम हमला करोगे तो जवाब सटीक और करारा मिलेगा. इस बयान के जरिए भारत यह संकेत दे रहा है कि अब आतंकवाद को केवल नीति के स्तर पर नहीं, बल्कि कार्यवाही के स्तर पर भी रोका जाएगा.





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *