News

Shashi Tharoor on Pahalgam Terror Attack befitting reply to those who said intelligence failure example Israel


Pahalgam Terror Attack: जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़े फैसले लिए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साफ कर चुके हैं कि पहलगाम हमले के गुनहगारों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा दी जाएगी. पहलगाम आतंकी हमले को लेकर कांग्रेस, समाजवादी पार्टी समेत तमाम विपक्षी दल इंटेलिजेंस फेलियर पर सवाल उठा रहे हैं. इन सवालों के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद शशि थरूर ने बड़ा बयान दिया है.  

‘हमारे पास इजरायल का उदाहरण’
तिरुवनंतपुरम में न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उन्होंने रविवार (27 अप्रैल, 2025) को पहलगाम हमले को लेकर कहा कि जाहिर है पूरी तरह से पुख्ता खुफिया जानकारी नहीं थी. जरूर कुछ फेलियर हुआ है. उन्होंने आगे कहा कि लेकिन हमारे पास इजरायल का भी उदाहरण है, जिसकी इंटेलिजेंस एजेंसी को दुनिया में सबसे पावरफुल माना जाता है और ये सभी मानते हैं कि उनके पास सबसे आधुनिक तकनीक है. 

उन्होंने आगे कहा कि इन सबके बावजदू इजरायल में 2 साल पहले 7 अक्टूबर को आश्चर्यजनक रूप से हमला हुआ. मुझे लगता है कि जिस तरह इजरायल युद्ध के अंत तक जवाबदेही की मांग करने का इंतजार कर रहा है, उसी तरह मुझे लगता है कि हमें भी मौजूदा संकट को देखना चाहिए और फिर सरकार से जवाबदेही की मांग करनी चाहिए.

‘100 प्रतिशत पुख्ता खुफिया जानकारी किसी के पास नहीं हो सकती’
शशि थरूर ने कहा कि किसी भी देश के पास कभी भी 100 प्रतिशत पुख्ता खुफिया जानकारी नहीं हो सकती. हम कभी भी उन कई आतंकी हमलों के बारे में नहीं जान पाएंगे जिन्हें सफलतापूर्वक विफल कर दिया गया था. हमें केवल उन हमलों के बारे में पता चलता है, जिन्हें हम विफल करने में असफल रहे. यह किसी भी देश में सामान्य बात है. मैं सहमत हूं कि विफलताएं थीं, लेकिन अभी हमारा मुख्य ध्यान उन पर नहीं होना चाहिए. कांग्रेस सांसद का मानना है कि हमें अभी सवाल नहीं उठाने चाहिए.

ये भी पढ़ें:

भारत ने किया हमला तो किन हथियारों का इस्तेमाल करेगा पाकिस्तान? PAK के पूर्व उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने किया खुलासा





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *