Shatrughan Sinha and KC Tyagi on Tej Pratap and Anushka case ann
Tej Pratap And Anushka case: बिहार के चुनावी वर्ष में मुख्य विपक्षी पार्टी आरजेडी के लिए बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई है और चुनावी मुद्दे से हटकर अब लालू परिवार तेज प्रताप यादव के मामले में कटघरे में खड़े हो गए हैं. हालांकि तेज प्रताप यादव और अनुष्का यादव के बीच रिलेशनशिप का फोटो वीडियो शोशल मीडिया पर आने के बाद लालू प्रसाद ने तेज प्रताप यादव को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है और परिवार से बेदखल करने का ऐलान कर दिया है.
कहा जाता है कि आग लगेगी तो धुंआ तो जरूर उठेगा. अब लालू परिवार पर राजनीति बयानबाजी तेज हो गई है. इस मामले में अलग-अलग राजनीतिज्ञों की अलग-अलग राय सामने आ रही हैं. बिहारी बाबू के नाम से प्रसिद्ध शत्रुघ्न सिन्हा ने जहां इस मामले पर सबको खामोश कर दिया तो जेडीयू नेता केसी त्यागी ने परिवार को बंटाधार होने की बात कह दिया है.
तेज प्रताप यादव के मामले में पूछे जाने पर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि मुझे यह खबर शाम को ही मिली है. मेरा उस परिवार से बहुत ही पारिवारिक संबंध रहा है. लालू प्रसाद यादव से और उनके परिवार से पुराना संबंध रहा है, मैं हमेशा से कहता रहा हूं कि फैमिली फ्रेंड रहे हैं, लेकिन आज की यह जो डेवलपमेंट हुई है यह थोड़ा चौकाने वाला है.
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, “मैं इसके लिए खुशी और सदमा की बात नहीं कह सकता हूं, मैं यही कर सकता हूं कि यह बेहद चौंकाने वाला है और इसमें मैं यही देख सकता हूं कि यह मामला कितना परिपक्व हो रहा है और कितना आगे बढ़ रहा है उसके बाद ही आगे कुछ कह सकता हूं.”
वहीं तेज प्रताप और अनुष्का यादव के रिलेशनशिप मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने कहा है कि जो निजी जिंदगी में क्राफ्ट है वह राजनीति में तो कभी शुद्ध हो नहीं सकता है. उन्होंने कहा कि सार्वजनिक जीवन में अगर आप निजी जिंदगी में नैतिक नहीं हो सकते हैं तो राजनीति में भी आप नैतिक नहीं हो सकते है. यह उसी का परिणाम है.
पहले बिहार का बंटाधार हुआ अब परिवार को बंटाधार करने में लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि निजी जिंदगी और सार्वजनिक जिंदगी पोलिटिकल व्यक्ति का अलग-अलग नहीं होता है, जो निजी जिंदगी में करप्ट है वह राजनीति में तो कभी शुद्ध हो ही नहीं सकता है.