Shiv Sena MP Naresh Mhaske targeted Mamta Banerjee government over Bengal Murshidabad violence Uddhav Thackeray ann
Shiv Sena On Bengal Violence: महाराष्ट्र में एनडीए की सहयोगी दल शिवसेना ने पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी सरकार बर्खास्त करने की मांग की है . शिवसेना सांसद नरेश म्हस्के ने कहा पश्चिम बंगाल में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार की घटना के बावजूद उद्धव ठाकरे की पार्टी चुप क्यों है.
शिवसेना सांसद नरेश म्हस्के ने कहा, “पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा की घटनाओं में हिंदुओं की हत्या हुई है. वहां के हिंदू घर छोड़कर पलायन कर रहे हैं. मुस्लिम वोटों के लिए लाचार हुई मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की बंगाल की सरकार को बर्खास्त किया जाए.” उन्होंने आगे कहा कि हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार की घटनाओं पर शिवसेना यूबीटी मौन क्यों है? उन्होंने बताया कि शिवसेना का एक शिष्ठमंडल बहुत जल्द पश्चिम बंगाल जाएगा और वहां के पीड़ित हिंदू परिवारों की मदद करेगा.
‘हिंदू परिवारों के घरों में घुसकर की हत्या’
सांसद म्हस्के ने कहा, “केंद्र सरकार ने वक्फ बोर्ड संसोधन विधेयक मंजूर किया उसके बाद से ही बंगाल में विशिष्ठ समाज के लोगों ने हिंदू समाज पर हमला करना शुरू किया है. मुर्शिदाबाद में असामाजिक तत्वों ने पुलिस के सामने ही हिंदू परिवारों के घरों में घुसकर उनकी हत्या की. हिंदुओं की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया और उनके वाहनों को जला डाला गया.”
‘हिंदुओं की सुरक्षा में विफल हुई ममता सरकार’
म्हस्के ने आगे कहा, बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हिंदुओं की सुरक्षा करने में पूरी तरह से विफल साबित हुई हैं. जिसकी वजह से पश्चिम बंगाल सरकार को बर्खास्त किया जाना चाहिए. इस प्रकार की मांग केंद्र सरकार से की जाएगी.”
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान जिस तरह से कश्मीर में हिंदू परिवारों को पलायन करने के लिए मजबूर होना पड़ा, ठीक वैसा ही अब बंगाल में हिंदुओं को अपना घर छोड़ने को मजबूर होना पड़ रहा है, लेकिन इंडिया गठबंधन के नेताओं ने इस पर चुप्पी साध रखी है.