Shri Hanuman birth anniversary preparation world class Hanuman Chalisa recitation on 12th april ann
Hanuman Chalisa: आगामी 12 अप्रैल का दिन सनातन संस्कृति की शक्ति, आस्था और एकजुटता का प्रतीक बनने जा रहा है. इस दिन पूरे विश्व में पहली बार करोड़ों श्रद्धालु एक साथ श्री हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे. यह ऐतिहासिक आयोजन ‘श्री हनुमान जन्मोत्सव’ के शुभ अवसर पर आयोजित किया जा रहा है, जिसकी शुरुआत प्रातः 8:00 बजे होगी.
इस अनोखे अभियान को “सनातनियों की हुंकार” नाम दिया गया है, जिसका उद्देश्य है करोड़ों भक्तों की एकजुट आवाज में हनुमान चालीसा का पाठ कर धर्म और संस्कृति के इस पर्व को ऐतिहासिक बनाना. यह आयोजन सिर्फ भारत तक सीमित नहीं है बल्कि दुनियाभर में मौजूद भारतीय समुदाय और सनातन धर्म के अनुयायियों से भी जुड़ने की अपील की गई है.
राणा सांगा विवाद के बीच अखिलेश यादव का आगरा दौरा, सपा सांसद रामजी लाल सुमन से करेंगे मुलाकात
सपा के बागी विधायक की अपील
कार्यक्रम के प्रमुख संयोजक अमेठी की गौरीगंज सीट से विधायक राकेश प्रताप सिंह हैं जो समाजवादी पार्टी के बागी नेता के रूप में जाने जाते हैं. उन्होंने लोगों से आह्वान किया है कि वे अपने घरों, मंदिरों या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से LIVE आकर हनुमान चालीसा का पाठ करें और इस अभूतपूर्व आयोजन का हिस्सा बनें.
इस विश्वस्तरीय आयोजन को डिजिटल माध्यमों पर भी व्यापक प्रचार मिल रहा है. सोशल मीडिया पर #GlobalHanumanChalisa, #HanumanWith10Crore, #हनुमान_चालीसा जैसे हैशटैग्स के माध्यम से अभियान को चलाया जा रहा है.