sofiya qureshi Controversy News Indian Army Jharkhand Minister Irfan Ansari On MP Minister Vijay Shah PM Modi
Irfan Ansari On Sofiya Qureshi Controversy: झारखंड सरकार में मंत्री और कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह के कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित टिप्पणी पर नाराजगी जताई. उन्होंने बीजेपी और मध्य प्रदेश के मंत्री पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि कर्नल सोफिया कुरैशी हमारे देश की आन, बान और शान हैं. ऐसी बहादुर महिला योद्धा पर अभद्र टिप्पणी करना निंदनीय और शर्मनाक है.
मंत्री ने गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए कहा, “बीजेपी नेता जिस भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं, वह न केवल सेना का अपमान है, बल्कि पूरे देश की महिलाओं का भी अपमान है.” उन्होंने कहा, “मैं वह भाषा दोहरा नहीं सकता जो बीजेपी मंत्री ने प्रयोग की. यह हमारे देश की बहादुर बेटियों का मजाक उड़ाने जैसा है. बीजेपी को शर्म आनी चाहिए. बीजेपी को देश की बहादुर महिलाओं और सेना के सम्मान के साथ खिलवाड़ करने की आदत हो गई है, लेकिन देश अब सब देख रहा है.”
इरफान अंसारी ने पीएम मोदी से की ये मांग
इरफान अंसारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस पूरे मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की. उन्होंने कहा, “पीएम मोदी, आपके मंत्री आपके नाम पर देश की साख को नुकसान पहुंचा रहे हैं. ऐसे मंत्री को तत्काल बर्खास्त किया जाना चाहिए. झारखंड ही नहीं, पूरे देश की सेना, बहनें और माताएं इस बयान से शर्मसार हुई हैं. यह न केवल सेना का मनोबल गिराने वाला है, बल्कि राष्ट्रीय अस्मिता के लिए भी खतरा है.”
बीजेपी को माफी मांगनी चाहिए- इरफान अंसारी
कांग्रेस विधायक ने दो टूक कहा कि बीजेपी के इस रवैये को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. हमारी सेना का अपमान करने वालों को देश की जनता माफ नहीं करेगी. बीजेपी को माफी मांगनी चाहिए और ऐसे नेताओं को पार्टी से बाहर निकाल देना चाहिए.
बता दें कि एक कार्यक्रम के दौरान मंत्री विजय शाह ने कुरैशी का नाम लिए बिना कहा था, “जिन लोगों ने हमारी बेटियों को विधवा बनाया, हमने उन्हें सबक सिखाने के लिए उनकी अपनी बहन को भेजा.” हालांकि, विवाद बढ़ने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक मिनट 13 सेकंड का वीडियो जारी कर कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ अपनी विवादित टिप्पणी के लिए माफी मांगी.