Fashion

Sonipat Professor Ali Khan arrested controversial remarks on Operation Sindoor army officers Haryana Women Commission chairman Renu Bhatia filed case


Professor Ali Khan Arrested: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और सेना के अधिकारियों पर विवादित टिप्पणी करने वाले प्रोफेसर अली खान को गिरफ्तार कर लिया गया है. पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में नौ आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक कर उसे ध्वस्त कर दिया. इसके बाद ‘ऑपरेशन सिंदूर‘ की मीडिया ब्रीफिंग की जिम्मेदारी कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने संभाली तो कुछ लोगों ने इसके खिलाफ विवादित टिप्पणी भी की. 

अशोका यूनिवर्सिटी में बतौर सोशल साइंस प्रोफेसर अली खान ने सोशल मीडिया पर विवादित टिप्पणी की, जिसके बाद हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने प्रोफेसर अली खान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और सोनीपत के गांव जठेड़ी के सरपंच ने भी उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया और अब राई थाना पुलिस ने अली खान को गिरफ्तार कर लिया है. उसे कोर्ट में पेशकर रिमांड पर लिया जाएगा ताकि उससे पूछताछ की जा सके.

महिला आयोग के सामने पेश नहीं हुए थे अली खान

हरियाणा महिला आयोग ने प्रोफेसर के खिलाफ कई नोटिस भी जारी किए और उनको तलब किया गया, लेकिन अली खान आयोग के सामने पेश नहीं हुए और अब महिला आयोग की चेयरमैन रेणु भाटिया और गांव जठेड़ी के सरपंच की शिकायतों पर दो अलग अलग मुकदमे दर्ज किया है. दोनों  मामलों में उससे पूछताछ की जा रही है.

प्रोफेसर अली खान पर BNS की कई धाराओं में केस दर्ज

उधर, इस गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए डीसीपी क्राइम नरेंद्र कादियान ने बताया कि गांव जठेड़ी के सरपंच और हरियाणा महिला आयोग की चेयरमैन रेणु भाटिया की शिकायत पर राई थाना में दो मामले दर्ज हुए थे, जिसमें राई थाना पुलिस ने प्रोफेसर अली को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. अली पर गांव जठेड़ी सरपंच ने बीएनएस की धारा 196, 197, 152 और 299 के तहत दर्ज मुकदमा दर्ज करवाया था जबकि हरियाणा महिला आयोग की चेयरमैन रेणु भाटिया ने प्रोफेसर अली पर सोशल मीडिया पर विवादित टिप्पणी और नोटिस की अवेहलना का मुदकमा दर्ज करवाया था.

रेणु भाटिया की शिकायत पर राई थाना पुलिस ने 353, 79, 152, 169(1) के तहत मुकदमा दर्ज किया था, उसे कोर्ट में पेशकर पांच दिन के रिमांड पर लिया जाएगा. इसके बाद जो भी जांच में सामने आएगा उसे मीडिया को ब्रीफ किया जाएगा.

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *