Sukhvinder Singh Sukhu on turkey support pakistan boycott turkey apples ann
Sukhvinder Singh Sukhu On Turkey: भारत-पाकिस्तान में तनाव के बीच तुर्किए से पाकिस्तान को समर्थन मिलना तुर्किए पर भारी पड़ गया है. देशभर में तुर्किए के सामान के बहिष्कार की मांग उठने लगी है. हिमाचल प्रदेश में भी तुर्किए के सेब आयात पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाने की मांग जोरों से उठने लगी है.
बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं के साथ हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी तुर्किए के सेब के आयात पर रोक लगाने की बात कही है. इस संबंध में वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भी लिखेंगे.
सीएम ने क्यों की आयात पर बैन की मांग?
सुक्खू ने कहा, ”24 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यंत्रियों की बैठक बुलाई है. तुर्किए से सेब आयात होने से हिमाचल के बागवानों को भी दिक्कत होती है. तुर्किए से सेब आयात पर प्रतिबंध लगाया जाए. मैं व्यक्तिगत तौर पर प्रधानमंत्री मोदी से बात करूंगा. प्रधानमंत्री को निश्चित तौर पर पत्र लिखूंगा. जब बाहर से सेब आता है तो हिमाचल के सेब के दाम गिर जाते हैं, इससे नुकसान होता है.”
पर्यटकों को लेकर क्या बोले सीएम?
मुख्यमंत्री ने राजधानी शिमला से सरकारी दफ्तरों को दूसरे स्थान पर स्थानांतरित करने को लेकर कहा कि राजधानी में बढ़ती भीड़ को देखते हुए अन्य सरकारी दफ्तरों को शिफ्ट किया जा सकता है. जबकि विभागों को स्थानांतरित करने कि अभी कोई योजना नहीं है. ये दफ्तर दूसरी जगह पर सरकारी खाली पड़े भवनों में शिफ्ट किए जाएंगे. जबकि दफ्तरों के कर्मचारियों को उनकी इच्छानुसार ही स्थानांतरित किया जाएगा. यही नहीं जरूरत के मुताबिक वहां पर स्टाफ की भर्ती की जाएगी.
गर्मियों के मौसम के बाबजूद पर्यटकों की संख्या में कमी को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में शांति का माहौल कायम है. हिमाचल एक शांत और सुरक्षित राज्य है और पर्यटक यहां बेझिझक घूमने आ सकते हैं. हिमाचल प्रदेश पर्यटकों के स्वागत के लिए हमेशा तैयार है. हिमाचल प्रदेश सुरक्षा और पर्यावरण की दृष्टि से पूरी तरह सुरक्षित और अनुकूल है. पर्यटक देवभूमि हिमाचल की पावन धरती पर आयें और मनमोहक आबोहवा का लुत्फ उठाएं.