Fashion

Sukma IED Blast 2013 Chhattisgarh deputy CM Vijay Sharma Meets victims family ann


Bastar News: छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा शनिवार (17 मई) को बस्तर प्रवास पर पहुंचे. डिप्टी सीएम के साथ वन मंत्री केदार कश्यप सुकमा जिले के चिंगावराम में हुए आईईडी ब्लास्ट की बरसी पर इसमें मारे गए लोगों के पीड़ित परिवारों से मुलाकात की. दरअसल सुकमा में नक्सलियों द्वारा साल 2013 में आईईडी के जरिए सुकमा-दंतेवाड़ा रूट पर यात्री बस को ब्लास्ट से उड़ा दिया था, जिसमें आम नागरिक सहित कई एसपीओ और पुलिस के जवान मारे गए थे.

विजय शर्मा और केदार कश्यप दोनों ही नेता पीड़ित परिवारों से मिलने के लिए सुकमा पहुंचे. सुकमा जाने से पहले उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने जगदलपुर में मीडिया से मुलाकात की. नक्सलियों से शांति वार्ता के सवाल पर डिप्टी सीएम ने बताया कि नक्सलियों द्वारा बार-बार शांति वार्ता को लेकर जारी पत्र का कोई औचित्य नहीं है. उन्होंने कहा, ”अगर शांति वार्ता करनी है तो कोई चेहरा सामने आना चाहिए, जिससे बातचीत की जा सके.

कर्रेगुट्टालू में ऑपरेशन को लेकर क्या बोले?

वहीं कर्रेगुट्टालू में ऑपरेशन की जांच पर उन्होंने कहा, ”जवानों ने जो किया वह सही किया है. यह ऑपरेशन जरूरी था. नक्सली इस पहाड़ पर 9 टन से ज्यादा अनाज रखे हुए थे. इसके अलावा 2 टन से ज्यादा बारूद छिपा रखे थे. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर इतनी बड़ी मात्रा में राशन लेकर नक्सली पहाड़ पर क्यों चढ़े हुए थे? क्यों विस्फोटकों को तैयार करने के लिए पहाड़ में इतने केंद्र बनाए गए थे, जाहिर है नक्सली फिर कोई बड़ी वारदात को अंजाम देते इसलिए कर्रेगुट्टालू में ऑपरेशन चलाना एक सही फैसला था.

31 नक्सलियों को किया था ढेर

उन्होंने आगे कहा, ”डीआरजी, बस्तर फाइटर, सीआरपीएफ, कोबरा और एसटीएफ के जवानों ने अपने हौसले का परिचय दिया और इस ऑपरेशन को सफल बनाते हुए 31 माओवादियों को मार गिराने के साथ इतनी बड़ी मात्रा में नक्सलियों से विस्फोटक सामान और हथियार बरामद किया.”

वहीँ, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बस्तर दौरे को लेकर उन्होंने कहा, ”अगर पूर्व मुख्यमंत्री बस्तर में ऐसे पहले दौरा करते तो शायद सरकार से बाहर नहीं होते. डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने ये भी कहा कि बस्तर के एक-एक इंच पर संविधान लागू होगा.”

चिंगावरम पहुंच पीड़ित परिवारों से की मुलाकात

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा जगदलपुर के बाद सुकमा पहुंचे, यहां चिंगवाराम आईईडी ब्लास्ट में मारे गए आम नागरिकों और एसपीओ के परिवारों से मुलाकात की. साथ ही इस बरसी के मौके पर मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उनके साथ वन मंत्री केदार कश्यप भी मौजूद रहे. 

डिप्टी सीएम शर्मा ने कहा, ”साल 2010 में सुकमा से लगे चिंगवाराम में नक्सलियों ने यात्री बस को निशाना बनाया, जिसमें 31 लोगों की जान गई थी, इसमें 15 आम नागरिक थे, ऐसे कई बड़ी वारदात हैं, जिनमें नक्सलियों ने आम नागरिकों का खून बहाया है. डिप्टी सीएम ने कहा कि सरकार अभी भी शांति वार्ता के लिए तैयार है लेकिन कोई चेहरा सामने आए तभी बात होगी.

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *