Fashion

Summer Special Train run between Bandra Terminus and Rewa weekly unreserved trips ann


Summer Special Train News: इंडियन रेलवे गर्मी की छुट्टियों में अपने घर जाने वाले कमजोर आर्थिक स्थिति के जनरल यात्रियों की सुविधा का ध्यान भी रख रहा है. इस दौरान अतिरिक्त भीड़ को समायोजित करने के उद्देश्य से बांद्रा टर्मिनस-रीवा स्टेशन के बीच स्पेशल किराये पर अनारक्षित साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है.यह अनारक्षित स्पेशल ट्रेन पश्चिम मध्य रेल से प्रारम्भ/ टर्मिनेट होकर गंतव्य को जाएगी.

सीपीआरओ हर्षित श्रीवास्तव ने बताया है कि इस ट्रेन में सभी डिब्बे द्वितीय श्रेणी के सामान्य कोच के होंगे. यात्री इस ट्रेन के ठहराव एवं समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर ले सकते हैं. यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, बोईसर, वापी, वलसाड, भेस्तान, चलथान, बारडोली, नंदुरबार, पालधी, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, मैहर और सतना स्टेशन पर रुकेगी.यह आरक्षित स्पेशल ट्रेन दोनों ओर कुल 18 फेरे लगाएगी.

बांद्रा टर्मिनस-रीवा स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 09129 अनारक्षित स्पेशल ट्रेन प्रत्येक गुरुवार को बांद्रा टर्मिनस से तड़के 04:30 बजे प्रस्थान कर अन्य स्टेशनों से होते हुए इटारसी रात्रि 21:26 बजे, जबलपुर मध्य रात्रि 01:35 बजे, कटनी 03:30 बजे, मैहर 04:36 बजे, सतना 05:25 बजे और प्रातः 07:00 बजे रीवा पहुंचेगी.यह अनारक्षित स्पेशल ट्रेन मई माह में 2, 9,16, 23 एवं 30 तारीख और जून माह में 06, 13, 20 एवं 27 तारीख को चलेगी.

रीवा-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 09130 अनारक्षित स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को रीवा से 11:00 बजे प्रस्थान कर  सतना 12:50 बजे, मैहर 13 :15 बजे, कटनी 14:10 बजे, जबलपुर 15:35 बजे, इटारसी 20:45 बजे पहुंचकर अन्य स्टेशनों से होते हुए और अगले दिन 12:15 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी.यह अनारक्षित स्पेशल ट्रेन मई माह में 3, 10,17, 24 एवं 31 तारीख और जून माह में 07, 14, 21 एवं 28 तारीख को चलेगी.

ये भी पढ़ें: ‘आशिक का जनाजा है, जरा धूम से निकले’, अमित शाह ने दिग्विजय सिंह पर साधा निशाना



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *