News

Supreme Court refuses Sultana Begum petition seeks possession on red Fort | मुगलों का वंशज बताकर लाल किले की मांग कर रही सुलताना बेगम से CJI ने पूछा


सुप्रीम कोर्ट ने वह याचिका खारिज कर दी है, जिसमें एक महिला ने खुद को मुगलों का वंशज बताते हुए दिल्ली के लाल किले पर कब्जे की मांग की थी. कोर्ट ने याचिकाकर्ता से पूछा कि सिर्फ लाल किला क्यों, ताजमहल और फतेहपुर सीकरी पर कब्जा क्यों नहीं चाहिए, वो भी तो मुगलों ने बनवाए हैं.

मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना और जस्टिस संयज कुमार की बेंच ने याचिकाकर्ता सुल्ताना बेगम की याचिका खारिज कर दी और कहा कि याचिका पूरी तरह से गलत है. सुलताना बेगम का दावा है कि वह बहादुर शाह जफर II के परपोते की विधवा है.

 

 

 

 

 

 

 

कॉपी अपडेट हो रही है…

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *