Surinder Pal Singh Bittoo Joins AAP May Contest Delhi Assembly Election 2025 from Timarpur Seat
Surinder Pal Singh Bittoo Joins AAP: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू ने शुक्रवार (6 दिसंबर) को आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया. आप दके सीनियर नेता मनीष सिसोयदिया ने बिट्टू को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई. बता दें, सुरेंद्र पाल सिंह दिल्ली की तिमारपुर सीट से विधायक रहे हैं. अब माना जा रहा है कि आप उन्हें फिर से इसी सीट से टिकट देकर आगामी चुनाव में उतार सकती है.
दरअसल आज ही (शुक्रवार, 6 दिसंबर) आप नेता दिलीप पांडेय ने चुनाव न लड़ने का ऐलान किया है.