Sports

Tahawwur Rana Extradition Live Updates: पटिलाया हाउस कोर्ट के बंद कमरे में तहव्वुर राणा की पेशी, जानिए सभी अपडेट्स



मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा के अमेरिका से भारत लाए जाने के बाद पालम एयरपोर्ट पर उतरते ही उसे एनआईए ने गिरफ्तार कर लिया. इस गिरफ्तारी के मामले में NIA का आधिकारिक बयान सामने आया है. जिसमें एनआईए ने बताया कि 26/11 के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को दिल्ली एयरपोर्ट पर NIA ने गिरफ्तार किया. 

आधिकारिक बयान में बताया गया कि एयरपोर्ट पर औपचारिक रूप से तहव्वुर राणा को अरेस्ट किया गया. तहव्वुर हुसैन राणा को अमेरिका से प्रत्यर्पण के बाद आज शाम हवाई अड्डे पर औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया गया है.

NIA, NSG और वरिष्ठ अफसरों की टीम लेकर आई राणा को भारत

– “राणा को लॉस एंजेलेस से विशेष विमान के ज़रिए भारत लाया गया.”  

– “NIA जांच दल ने एयरपोर्ट पर कानूनी औपचारिकताओं के बाद उसे हिरासत में लिया.

“विदेश और गृह मंत्रालय के सहयोग से हुआ प्रत्यर्पण”*  

– “ये प्रत्यर्पण भारत और अमेरिका के प्राधिकरणों के गहन समन्वय का परिणाम है.”  

– “हमने अमेरिकी न्याय विभाग, FBI, US Marshal और अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर यह प्रक्रिया पूरी की।”

राणा ने David Headley और पाकिस्तान आधारित आतंकियों के साथ मिलकर रची थी 26/11 की साजिश”* 

– राणा, हेडली उर्फ दाऊद गिलानी और LeT-HUJI के आतंकियों के साथ जुड़ा हुआ था.

– हमलों में 166 लोगों की जान गई और 238 घायल हुए थे.

– LeT और HUJI को भारत सरकार ने आतंकी संगठन घोषित किया.

– इन दोनों संगठनों को यूएपीए अधिनियम 1967 के तहत आतंकवादी संगठन घोषित किया गया है.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *