News

tamil nadu police arrested 12 including 6 minors in a 13 yrs old girls rape case in chennai


13 yrs old girl raped in Chennai: तमिलनाडु से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. तमिलनाडु में 13 साल की बच्ची के साथ रेप करने के आरोप पुलिस ने 6 नाबालिगों के साथ कुल 12 लोगों को गिरफ्तार किया है. इस मामले के सामने आने के बाद प्रशासन हिल गया है. यह बेहद हैरान करने वाला मामला तब सामने आया जब लड़की को मां उसे पेट में दर्द की शिकायत होने पर चेंगलपट्टु अस्पताल लेकर गई. अस्पताल में जांच के बाद इस बात का खुलासा हुआ कि लड़की प्रेग्नेंट है. अस्पताल के कर्मियों ने तुरंत इसकी सूचना पल्लावरम पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से छानबीन की.

शादी का झूठा वादा कर पहले एक ने किया रेप, फिर साथियों को किया शामिल

इस मामले में पुलिस की जांच रिपोर्ट से पता चला कि कुल 12 आरोपियों में से एक ने पीड़ित लड़की के साथ दोस्त कर ली थी, जो अपने माता-पिता के काम पर जाने के बाद चेन्नई के पल्लावरम इलाके में अपने घर पर अक्सर अकेली रहती थी. जांच में पता चला कि उस आरोपी ने लड़की से शादी के झूठे वादे करके उसका यौन शोषण किया. इसके बाद उस आरोपी ने इसमें अपराध में अपने अन्य साथियों को भी शामिल कर लिया, जिन्होंने उस 13 साल की लड़की का रेप किया.

पॉक्सो एक्ट के तहत आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

पल्लावरम पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले की जांच के दौरान 6 नाबालिगों के साथ 6 वयस्कों भी गिरफ्तार किया, जिनके नाम डिक्सन, संजय, अजय, सुर्या, नंदकुमार और एस संजय है. इन सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. मामला दर्ज करने के बाद सभी 6 वयस्क आरोपियों को तांबरम के मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया, जिन्होंने सभी आरोपियों को रिमांड पर पुजहल जेल भेज दिया है और सभी नाबालिग आरोपियों को जुवेनाइल डिटेंशन सेंटर में भेज दिया है.

पीड़िता की मां के खिलाफ भी मामला दर्ज

वहीं, इस बेहद शर्मनाक मामले में पीड़ित लड़की की मां के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है. पल्लावरम पुलिस ने मामले के आरोपियों की ओर से लगाए गए आरोपों के आधार पर पीड़ित लड़की की मां के खिलाफ उकसाने का मामला दर्ज किया है.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *