Tariq Hameed Karra Jammu Kashmir Congress Protest on ED Chargesheet Against Rahul Sonia Gandhi National Herald Case ANN
Jammu Kashmir Congress News: जम्मू कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने बुधवार (16 अप्रैल) को केंद्र सरकार के खिलाफ जम्मू में जमकर विरोध-प्रदर्शन किया. जम्मू कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा ने कांग्रेस महासचिव जीए मीर और अन्य वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के साथ मोदी सरकार के खिलाफ जोरदार हल्ला बोला. कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अन्य शीर्ष नेताओं के खिलाफ प्रतिशोध की राजनीति करते हुए कार्रवाई का आरोप लगाया.
नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के खिलाफ ईडी द्वारा आरोप पत्र दाखिल करने और उसकी संपत्ति जब्त करने के विरोध में राष्ट्रव्यापी अपील के तहत बड़ी संख्या में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शहीदी चौक जम्मू में इकट्ठा होकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान मोदी सरकार के खिलाफ जोरदार नारे लगाए गए.
बदले की भावना से हो रही है कार्रवाई- कांग्रेस
कांग्रेस नेता केंद्र सरकार के खिलाफ हाथों में पोस्टर बैनर लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. कांग्रेसी नेताओं ने मोदी सरकार पर बदले की भावना से कांग्रेस के शीर्ष नेताओं को निशाना बनाने का आरोप लगाया और इस झूठे, निराधार और मनगढ़ंत मामले में की गई कार्रवाई को अवैध करार दिया. जम्मू शहर के मुख्य बाजारों की ओर बढ़ रहे शीर्ष नेताओं और आक्रोशित कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.
जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के कई बड़े नेता प्रदर्शन में हुए शामिल
जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के नेताओं ने पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर बदले की भावना से राजनीति करने का आरोप लगाया और पार्टी के साथ अपनी एकजुटता व्यक्त करने के लिए बैरिकेड्स पर चढ़ गए. कांग्रेस कार्यसमिति सदस्य विकार रसूल वानी, कार्यकारी अध्यक्ष तारा चंद, रमन भल्ला, एआईसीसी सचिव शाह नवाज चौधरी, कई पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक, डीसीसी अध्यक्ष, पूर्व पार्षद, फ्रंटल विंग प्रमुख और नेता और अन्य वरिष्ठ कांग्रेस और महिला नेताओं ने विरोध प्रदर्शन में भाग लिया.
जम्मू कश्मीर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष ने क्या कहा?
प्रदर्शन के दौरान मीडिया से बात करते हुए जेकेपीसीसी प्रमुख कर्रा ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ”भाजपा को अपनी बदले की राजनीति के लिए कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के खिलाफ फिल्मों के आधार पर झूठा मामला बनाने का दोषी ठहराया जा सकता है. सिर्फ इसलिए कि नेशनल हेराल्ड अखबार पंडित जवाहर लाल नेहरू ने भारतीयों की स्वतंत्रता के अधिकार के लिए शुरू किया था, भाजपा इसकी विरासत से ईर्ष्या करती है. इसमें कोई लाभ नहीं कमाया गया है और न ही कोई अवैधानिकता शामिल है, बल्कि गांधी परिवार को निशाना बनाने के लिए मामले को गढ़ने के लिए तथ्य गढ़े गए हैं.
कांग्रेस महासचिव जीए मीर का मोदी सरकार पर हमला
एआईसीसी महासचिव और कांग्रेस विधायक दल के नेता जी ए मीर ने मोदी सरकार पर गुजरात और बिहार में विधानसभा चुनावों के डर से और अलग-अलग मोर्चों पर विफलताओं खासकर ट्रंप के नेतृत्व वाले अमेरिका के टैरिफ मुद्दे के कारण इस तरह की ध्यान भटकाने वाली रणनीति अपनाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, ”कांग्रेस हर संभव लोकतांत्रिक तरीके से इसका मुकाबला करेगी.”