Fashion

Tej Pratap Yadav is Ready to go on Border Big Announcement Amid tension with Pakistan Operation Sindoor


Tej Pratap Yadav: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत मंगलवार (06 मई, 2025) की रात बदला लिया. पाकिस्तान और पीओके (PoK) में 9 ठिकानों पर हमले किए गए. इस हमले में कई आतंकियों के मारे जाने की भी खबर है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान से बढ़ते तनाव के बीच आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने बड़ा ऐलान कर दिया है.

तेज प्रताप यादव ने बुधवार (07 मई, 2025) की रात एक्स हैंडल से अपनी पायलट वाली वर्दी में तस्वीर शेयर की है. लाइसेंस की भी तस्वीर शेयर की है. तस्वीर शेयर करते हुए पोस्ट में लिखा, “पायलट की ट्रेनिंग अगर देश के काम आ सकती है तो, मैं तेज प्रताप यादव हर समय देश की सेवा के लिए तत्पर हूं. आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि मैंने भी पायलट की ट्रेनिंग ले रखी है और देश के लिए मेरी जान भी चली जाए तो अपने आपको भाग्यशाली समझूंगा. जय हिंद.”

यूजर्स ने किए एक से एक कमेंट

तेज प्रताप यादव ने जैसे ही यह पोस्ट किया उसके बाद यूजर्स भी कमेंट बॉक्स में कूद पड़े. प्रवीण नाम के एक यूजर ने कमेंट कर लिखा कि उनके (तेज प्रताप यादव) पास जो लाइसेंस है वह फ्लाइट रेडियो टेलीफोन ऑपरेटर लाइसेंस (रिस्ट्रिक्टेड) है, जो रेडियो संचालन के लिए है, न कि विमान उड़ाने के लिए. इसलिए वह तकनीकी रूप से पायलट नहीं हैं, क्योंकि उनके पास DGCA से पायलट लाइसेंस नहीं है.

एक दूसरे यूजर ने लिखा, “ये रेडियो ऑपरेटर का लाइसेंस दिखाकर खुद को पायलट बता रहा है. या तो किसी ने इसे बेवकूफ बनाकर पायलट कहके रेडियो ऑपरेटर बना दिया या फिर इसे लगता है कि इसकी तरह बाकी दुनिया को भी अंग्रेजी पढ़ना नहीं आता. खैर, पोस्ट तो इसने अपने आरजेडी के लटकनों के लिए ही की है, जिन्हें अंग्रेजी समझ नहीं आती जो तेजू भैया बोलेंगे वही उन्हें सच लगेगा.” एक ने लिखा है, “आपका जज्बा काबिले तारीफ है तेज प्रताप जी, ईश्वर करे आपकी जान न जाए लेकिन आपको सौंप दिया तो हमारा एक फाइटर जेट जरूर गिर जाएगा.”

यह भी पढ़ें- बिहार: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद भारत-नेपाल बॉर्डर पर हाई अलर्ट, संदिग्धों पर रखी जा रही नजर





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *