Fashion

Tiger attack in Ranthambore of Rajasthan Forest guard killed


Tiger Attack In Ranthambore: राजस्थान के सवाईमाधोपुर जिले के रणथंभौर बाघ अभयारण्य में रविवार को बाघ के हमले में एक वन रक्षक की मौत हो गयी. वन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना रणथंभौर बाघ अभयारण्य के जोन तीन में हुई. ऐतिहासिक जोगी महल क्षेत्र के पास ड्यूटी पर तैनात वन रक्षक देवेंद्र चौधरी पर बाघ ने हमला किया.

वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि देवेंद्र चौधरी रविवार दोपहर गुढ़ा चेक पोस्ट से जोगी महल पहुंचे थे. उन्हें हाल ही में वन रक्षक के पद पर पदोन्नत किया गया था और उन्हें जोगी महल का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया था.

अचानक एक बाघ ने उन पर हमला कर दिया. बाघ करीब 20 मिनट तक उनके शव के पास बैठा रहा, जिससे अधिकारियों के लिए शव तक पहुंचना मुश्किल हो गया. बाद में वन रक्षक के शव को जिला अस्पताल ले जाया गया.

इसे भी पढ़ें: अजमेर पहुंचीं डिप्टी सीएम दीया कुमारी, कहा, ‘किसी भी सुरक्षा चुनौती ने निपटने के लिए तैयार रहें’

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *