Fashion

Trainee SI Sister Killed in Patna Burnt Body with LPG After Murder Bihar Crime News Patna Police ANN


Patna Crime News: राजधानी पटना के पॉश इलाके में गुरुवार (15 मई, 2025) की रात धारदार चीज से गले पर हमला कर एक युवती की हत्या कर दी गई. मर्डर के बाद एलपीजी से जलाया भी गया. हालांकि जलाने के बाद भी शव की पहचान आसानी से हो गई है. घटना एसके पुरी थाना क्षेत्र के आनंदपुरी इलाके की है. युवती (संजना सिंह) मुजफ्फरपुर की रहने वाली थी. उसकी उम्र करीब 27 साल के आसपास थी. 

सचिवालय में हो गई थी उसकी नौकरी

घटना सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. युवती प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करती थी. बताया जा रहा है कि सचिवालय में उसकी नौकरी भी हो गई थी. पांच जून से जॉइनिंग थी. घटना के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने कहा कि उनकी बेटी के गर्दन पर चाकू के वार के निशान हैं. जलाने की भी कोशिश की गई है. 

सीसीटीवी से खंगाले जा रहे हैं सबूत

घटना की सूचना पाकर स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. सीसीटीवी फुटेज से सबूत को खंगाला जा रहा है. घटना का कारण क्या है यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है. एफएसएल की टीम जांच कर रही है. बताया जाता है कि युवती पांच महीने से किराए के इस घर में रह रही थी. एसके पुरी थाना क्षेत्र के आनंदपुरी इलाके में मनोरमा अपार्टमेंट की बगल वाली गली में यह बिल्डिंग है. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है.

प्रशिक्षु दारोगा है युवती का भाई

परिवार के लोग मुजफ्फरपुर से पटना पहुंचे हैं. पुलिस की तरफ से छानबीन की जा रही है. घटना के पीछे का कारण क्या कुछ है इस पर पुलिस अभी कुछ भी बोलने से बच रही है. एफएसएल की टीम घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र कर रही है. चादर पर खून के धब्बे भी मिले हैं. युवती का भाई प्रशिक्षु (ट्रेनी) दारोगा है. मामला स्पष्ट होने के बाद पुलिस की ओर से बयान जारी किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- राहुल गांधी को रविशंकर प्रसाद ने बताया ‘नाटकबाज’, बोले- ‘अच्छा होता जहां पाकिस्तान…’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *