Transgender Rape and Assault Exposed in Mumbai, One Suspect in Custody ANN
Maharashtra Transgender Rape Case: मुंबई के विक्रोली इलाके में 35 वर्षीय ट्रांसजेंडर से धर्म पूछकर कथित यौन उत्पीड़न और मारपीट का मामला सामने आया है. पीड़िता गंभीर रूप से घायल है और राजावाड़ी अस्पताल में भर्ती है. पुलिस ने ट्रांसजेंडर अधिनियम 2019 और BNS की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर एक आरोपी कृष्णा को गिरफ्तार किया है, जबकि दूसरा फरार है.
पीड़ित से धर्म पूछकर अप्राकृतिक यौन हमला
घटना सोमवार (28 अप्रैल) देर रात को हुई जब विक्रोली (पश्चिम) में रहने वाली पीड़िता अपने एक ट्रांसजेंडर साथी के साथ सिर दर्द की दवा खरीदने के लिए मेडिकल स्टोर जा रही थी. अमृत नगर रोड और मस्जिद गली के पास, दोनों का सामना दो लोगों से हुआ जो कथित तौर पर शराब के नशे में थे. उनमें से एक ने जानबूझकर पीड़िता के साथी को धक्का दिया और उसके साथ मारपीट की. डर कर साथी पीड़िता को अकेला छोड़कर मौके से भाग गया.
कथित तौर पर, इस अवसर का फायदा उठाते हुए, नशे में धुत दो लोगों ने पीड़िता की गर्दन पकड़ी और उसके मुंह में जबरन शराब डाल दी. इसके बाद वे पीड़िता को एक खड़ी गाड़ी के पीछे ले गए, जहां कृष्णा ने कथित तौर पर पीड़िता से उसके धर्म के बारे में पूछा और फिर उसके अप्राकृतिक यौन उत्पीड़न किया.
आरोप है कि पीड़िता से अस्वाभाविक तरीके से रेप किया और फिर उसकी पिटाई की. इसके चलते पीड़ित बेहोश हो गई और बाद में जब उसे होश आया तो उसने पाया कि उसके बाएं हाथ पर गंभीर चोट लगी है और बहुत अधिक खून बह रहा था. भयभीत और घायल अवस्था में पीड़िता ने अपनी बहन और एक मित्र को फोन किया, जो घटनास्थल पर पहुंचे और उन्हें तत्काल इलाज के लिए राजावाड़ी अस्पताल ले गए.
मुंबई की पार्कसाइट पुलिस को मामले की जानकारी मिलते ही अस्पताल पहुंची और पीड़िता का बयान दर्ज किया और तुरंत मामला दर्ज कर लिया,आरोपियों में से एक कृष्णा को हिरासत में ले लिया गया है,जबकि उसके साथी की तलाश जारी है.