Udham Singh Nagar Action on illegal colonies order to SDM To prepare list ann
Udham Singh Nagar News: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले में पिछले कुछ सालों में अवैध कॉलोनियों का मकड़जाल तेजी से फैल रहा हैं. तेजी से बढ़ रही अवैध कॉलोनियों के कारण जनपद में कृषि भूमि के क्षेत्र में तेजी से गिरावट हो रही है. जिला प्रशासन ने अवैध कॉलोनियों पर अंकुश लगाने के लिए अवैध कॉलोनियों का चिह्निकरण शुरू कर दिया है, प्रशासन ने जनपद में 790 अवैध कॉलोनियों को चिन्हित किया है. प्रशासन द्वारा ऐसी कॉलोनियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
अवैध कॉलोनियों की शिकायत पर जिला प्रशासन ने जनपद के सभी एसडीएम को अपने अपने क्षेत्र में विकसित हो रही, अवैध कॉलोनियों की सूची जिला प्रशासन एवं उपनिबंधक को उपलब्ध करने के निर्देश दिये थे. एसडीएम की जांच में रुद्रपुर में कृषि भूमि पर 66, किच्छा में 125, काशीपुर में 175, बाजपुर में 115, सितारगंज में 99, जसपुर में 88, गदरपुर में कृषि भूमि पर 109 और अकृषि भूमि 13 अवैध कॉलोनी चिंहित की गई है.
अवैध रूप से कॉलोनी काटने वालों को आलम ये हैं कि कई जगह पर कॉलोनाइजर में कॉलोनी काटकर निर्माण शुरू कर दिया है और प्लांटिंग भी शुरू कर दी है. कई जगह पर कॉलोनियों में बसावट भी शुरू हो गई है लेकिन प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लगीं हैं. इसमें सबसे बड़ा नुकसान आम आदमी का हैं जिसने इन अवैध कॉलोनियों में प्लाट की खरीदारी कर ली है. अब उन्हें डर लग रहा है कि प्रशासन द्वारा उनके खिलाफ भी कार्रवाई ना हो जाएं.
किच्छा बना कॉलोनाइजर की पहली पसंद
जिला मुख्यालय से लगभग 14 किमी दूर स्थित किच्छा में एम्स, डिग्री कॉलेज, हाईटेक बस स्टैंड, स्मार्ट औद्योगिक सिटी जैसी तमाम प्रमुख परियोजनाओं का कार्य तेजी चल रहा हैं. जिसके कारण यहां विकास की बहुत संभावना है इसलिए कॉलोनाइजर की पहली पसंद किच्छा बन चुका है. इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में अवैध कॉलोनियों का निर्माण हो रहा है जो प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती है. वहीं जिला प्रशासन के निर्देश पर किच्छा में 125 अवैध कॉलोनियों को चिंहित किया गया हैं.
एडीएम ने एसडीएम को अवैध कॉलोनी के संबंध में दिए निर्देश
विकास प्राधिकरण के सचिव एवं उधम सिंह नगर जिले के एडीएम पंकज उपाध्याय ने बताया कि जनपद के सभी एसडीएम को सूचित किया गया है कि वो अपने-अपने क्षेत्र में स्थित अवैध कॉलोनी की खसरा संख्या के साथ सूची उपनिबंधक को उपलब्ध कराएं.
उपनिबंधको को कहा गया है कि एसडीएम द्वारा प्राप्त सूची तत्काल रजिस्ट्री करने पर रोक लगा दें. उन्होंने बताया कि रेरा के सम्बन्ध में कॉलोनाइजर की तरफ से झूठा शपथ पत्र दिया जा रहा हैं, रेरा के संबंध में शपथ पत्र के आधार पर रजिस्ट्री करने पर रोक लगाने को कहा है. अगर कॉलोनाइजर इन कॉलोनियों की बिक्री करना चाहते हैं तो उन्हें कॉलोनी के मानकों को पूरा कर पास करना होगा. नहीं तो कॉलोनी की बिक्री पर रोक रहेंगी.
ये भी पढ़ें: गोमांस तस्करी के शक में युवकों की पिटाई पर एक्शन, अलीगढ़ पुलिस ने अज्ञात लोगों पर दर्ज किया केस
Input By : वेद प्रकाश