Udit Raj retaliated on Amit Malviya statement against Rahul Gandhi S Jaishankar Nishan e Pakistan | राहुल गांधी के खिलाफ अमित मालवीय के बयान पर उदित राज का पलटवार, कहा
Udit Raj On Amit Malviya: भारत पाकिस्तान के बीच सीजफायर पर अमल 10 दिन से ज्यादा समय से जारी है, लेकिन कांग्रेस और बीजेपी के बीच इस बात को लेकर तकरार अब भी कम होने का नाम नहीं ले रहा है. अब दिल्ली कांग्रेस के नेता उदित राज ने मंगलवार (20 मई) को बीजेपी आईटी सेल के प्रभारी अमित मालवीय पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बीजेपी और संघ के लोग झूठ बोलने में माहिर हैं.
दिल्ली कांग्रेस नेता उदित राज ने बीजेपी नेता अमित मालवीय द्वारा राहुल गांधी के खिलाफ ट्वीट पर कहा, “अजहर मसूद को बचाने के लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर को निशान ए पाकिस्तान देना चाहिए. देश के खिलाफ षड्यंत्र करने के अपराध में विदेश मंत्री एस जयशंकर को गिरफ्तार किया जाना चाहिए.”
उदित राज ने कहा, “निशान ए पाकिस्तान तो सबसे पहले मोरारजी देसाई को दिया गया था, जिनका समर्थन जनसंघ और बीजेपी के नेता भी करते थे. पीएम नरेंद्र मोदी बिना बुलाए पकिस्तान चले गए थे. बात तो उस पर भी बात होनी चाहिए.”
उन्होंने आगे कहा, “एस जयशंकर के बयान से मुद्दा डायवर्ट करने के लिए बीजेपी द्वारा यह सब किया जा रहा है. एस जयशंकर ने देश के साथ धोखा किया है. देश की पीठ पर छुरा घोंपा है. बीजेपी और संघ के लोग झूठ बोलने में माहिर हैं.”
कांग्रेस नेता उदित राज ने शशि थरूर को लेकर पूछे गए सवा के जवाब में कहा कि वह इस समय मोदी के चहेते बने हुए हैं.
अमित मालवीय ने क्या कहा था?
बीजेपी आईटी विभाग के प्रभारी अमित मालवीय ने एक्स पर कहा कि यह आश्चर्य की बात नहीं है कि राहुल गांधी पाकिस्तान और उसके हितैषियों की भाषा बोल रहे हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री को ऑपरेशन सिंदूर के लिए बधाई नहीं दी, जो स्पष्ट रूप से भारत के प्रभुत्व को दर्शाता है. इसके बजाय वे बार-बार पूछते हैं कि हमने कितने जेट खो दिए. एक सवाल जो पहले ही डीजीएमओ ब्रीफिंग में संबोधित किया जा चुका है. मजे की बात यह है कि उन्होंने एक बार भी यह नहीं पूछा कि संघर्ष के दौरान कितने पाकिस्तानी जेट मार गिराए गए या भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तानी एयरबेस पर बमबारी के दौरान कितने विमान अपने हैंगर में खड़े रहते हुए नष्ट हो गए.राहुल गांधी के लिए आगे क्या है? निशान-ए-पाकिस्तान?