Union Minister Lalan Singh targeted Lalu Yadav regarding Caste Census
Caste Census News: केंद्र सरकार के जरिए देश भर में जाति आधारित जनगणना की घोषणा के बाद से ही बिहार में राजनीति अपने शबाब पर है. चुनावी साल में सत्ता पक्ष और विपक्ष इस मुद्दे को हथियाने की होड़ में एक दूसरे पर जमकर बयानबाजी कर रहे हैं. इन सब के बीच लालू यादव और उनकी पार्टी सत्ता के निशाने पर है, क्योंकि आरजेडी इसे लेकर काफी मुखर है. अब जेडीयू कोटे के केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने भी लालू यादव को आइना दिखाया है.
पटना में केंद्रीय मंत्री और जेडीयू नेता राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने कहा, “आरजेडी के एजेंडे में जाति जनगणना कब से है? लालू यादव की पार्टी ने यूपीए-1 सरकार का समर्थन किया था, लेकिन तब उन्होंने अपने मुंह पर टेप चिपका लिया था और एक शब्द भी नहीं बोल पा रहे थे, अगर वे गंभीर होते तो अपना समर्थन वापस ले लेते और सरकार गिर जाती.”
#WATCH | Patna | Union Minister and JDU leader Rajiv Ranjan (Lalan) Singh says, “Since when was it (caste Census) in the agenda of RJD? Lalu Yadav’s party supported the UPA 1 government, but then he had applied tape to his mouth and couldn’t speak a word… Had he been serious,… https://t.co/zVj0E01xwg
— ANI (@ANI) May 2, 2025
‘नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार का विजन’
बता दें कि एनडीए जहां जाति आधारित जनगणना को नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार का विजन बता रहा है, वहीं बिहार में सभी विपक्षी दल इसे अपनी जीत बता रहे हैं. खासकर बिहार में तेजस्वी यादव ने इसे महागठबंधन और आरजेडी की जीत बताई है. जबकि एनडीए नेताओं का कहना है कि जब 2014 के पहले महागठबंधन की सरकार थी, तब जातीय जनगणना क्यों नहीं कराई. सत्ता पक्ष के लोग ये भी कह रहे हैं कि ये सिर्फ क्रेडिट लेना चाहते हैं, जबकि इनको गरीब और पिछड़ों के विकास से कोई मतलब नहीं है.
ये भी पढ़ें: Bihar Politics: संतोष सुमन ने की लालू यादव के सामाजिक न्याय पर चोट, कहा- ‘बिहार का सबसे बड़ा…