Fashion

UP Crime News Nepal Trader Of Bareilly Was Shot In His House UP Police Start Investigation ANN


Bareilly Crime News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बरेली जिले (Bareilly District) के बारादरी थाना क्षेत्र (Baradari Police Station) के अग्रसेन नगर में, एक व्यापारी की सोते समय घर में घुसकर गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी गई. हत्या की वारदात को उस वक्त अंजाम दिया गया जब सभी घर वाले शादी समारोह में गए हुए थे और युवक घर पर अकेला था. इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. 

मृतक के घर वाले सुबह पौने चार बजे जब शादी समारोह से घर वापस लौटे तो देखा कि व्यापारी का शव खून से लथपथ हालत में पड़ा हुआ था. परिजनों के मुताबिक मृतक राज गुप्ता उर्फ बाबू निवासी अग्रसेन नगर उम्र 23 साल पड़ोसी मुल्क नेपाल में रहकर व्यापार करते थे. मृतक राज गुप्ता एक हफ्ते पहले नेपाल से घऱ आए थे, जहां बीती रात परिवार के सभी लोग किला थाना क्षेत्र में रिश्ते में बुआ के बेटे की शादी में गए हुए थे. इस दौरान राज गुप्ता घर पर ही रुक गए थे, रात में किसी अज्ञात ने घर में घुस व्यापारी राज गुप्ता को गोली मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई. 

मृतक के बिजनेस पार्टनर पर परिवार वालों ने जताई हत्या की आशंका

परिवार के लोगों ने बताया को जब हम लोग सुबह पौने चार बजे घर पहुंचे तो देखा राज का शव खून से लथपथ हालत में पड़ा हुआ था. घर में राज का शव देखकर मातम पसर गया. घटना की सूचना फौरन पुलिस को दी गई. मृतक व्यापारी के घर वालों का कहना है कि राज की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. इस मामले में मृतक व्यापारी राज के घर वालों ने उसके दोस्त और बिजनेस पार्टनर पर हत्या की आशंका जताई है. 

पुलिस ने हत्या को लेकर ये कहा

इस संबंध में एसपी क्राइम मुकेश प्रताप सिंह का कहना है कि सुबह करीब पौने 4 बजे पुलिस को सूचना मिली थी की बारादरी थाना क्षेत्र में किसी युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. सूचना पर एसएसपी प्रभाकर चौधरी, एसपी सिटी राहुल भाटी, सीओ थर्ड आशीष प्रताप सिंह, इंस्पेक्टर बारादरी अभिषेक सिंह, फील्ड यूनिट और डॉग स्क्वायड की टीम भी मौके पर पहुंच गई.

एसपी क्राइम मुकेश प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस ने साक्ष्य एकत्र कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों ने हत्या की आशंका राज के करीबी दोस्त पर जताई है. उन्होंने बताया कि राज गुप्ता नेपाल के महेन्द्र नगर में एक दोस्त के साथ पार्टनर शिप में कपड़े का व्यापार करता था. मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections: प्रियंका गांधी लड़ेंगी 2024 का लोकसभा चुनाव? कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने दिया बड़ा बयान



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *