UP Deputy CM Brajesh Pathak Attacked on Samajwadi Party in Ballia Visit ann
Ballia News: यूपी के बलिया में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) ने दलित समाज को लेकर समाजवादी पार्टी को आड़े हांथों लेते हुए जमकर हमला बोला है. उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि सपा जब-जब सूबे की सत्ता में रही है, सपा के गुंडे और माफियाओं ने दलितों पर अत्याचार और अनाचार किए हैं. बहन मायावती पर सपा की सरकार के समय 2 जून को ‘गेस्ट हाउस कांड’ कोई भूला नहीं है. जब ये पावर में आये तब दलित महापुरुषों और बाबा साहेब अंबेडकर की मूर्तियों को क्षति पहुंचाई गई. ये बहरूपिये हैं, वोट लेने की खातिर इस तरह के कारनामे कर रहे हैं.
सपा के लोगों ने बिल फाड़ने का काम किया- डिप्टी सीएम
यही नहीं, उपमुख्यमंत्री ने सपा पर हमला जारी रखते हुए कहा, “जब पार्लियामेंट में प्रोवोशनी रिजर्वेशन बिल आया था तो सपा के लोगों ने ही बिल फाड़ने का काम किया था. उस समय सपा की सरकार थी. हमारे दलित अधिकारी थे, जो एससी और एसटी समाज के अधिकारी थे, उनको पदनावत किया था. यदि को एक्स ईएन है तो उसे जेई और एई बनाने का काम सपा सरकार में ही हुआ था.
मुर्शिदाबाद की घटना पर ममता बनर्जी पर साधा निशाना
वहीं, मुर्शिदाबाद की घटना पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा है कि पूरे पश्चिम बंगाल में सनातन धर्म को स्वीकार नहीं किया जा रहा है. ममता बनर्जी की अगुवाई में उन पर लगातार हमले हो रहे हैं. हिन्दू पर हमले हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की जनता समय आने पर ममता बनर्जी को उसका खामियाजा देगी. साथ ही यह भी दावा किया है कि पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड बहुमत से सरकार बनेगी.
ये भी पढ़ें: यूपी में ग्रामीण महिलाओं की कमाई के लिए योगी सरकार का बड़ा फैसला, दी जा रही ये ट्रेनिंग