UP Kasganj speeding canter hit uncle and nephew riding scooter all three died on the spot
Kasganj Road Accident: उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. घटना बीती रात करीब 12 बजे की है. रामजीत अपने दो भांजो रवेन्द्र और गौरव के साथ स्कूटी नंबर 8857 पर अलीगढ़ से वापस अपने गांव गंगा गढ़ लौट रहे थे. तभी वो सोरों गेट तिराहे पर रुके हुए थे और आपस में बातचीत कर रहे थे. इसी दौरान कैंटर नंबर UP25 ET 2847 ने तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए उन्हें पीछे से टक्कर मार दी.
ये सड़क हादसा कोतवाली कासगंज क्षेत्र के सोरों गेट तिराहे पर हुआ है. मृतकों में रामजीत और उनके दो भांजे रवेन्द्र और गौरव शामिल हैं. वहीं घटना के बाद पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में स्कूटी भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.
पुलिस ने कैंटर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया
वहीं पुलिस ने कैंटर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कैंटर को अपने कब्जे में लिया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस दर्दनाक सड़क हादसे में मारने वालों में 50 वर्षीय मामा रामजीत कासगंज जिले के गांव गंगागड़ का रहने वाला था, जो दिल्ली में रहकर मजदूरी का काम करता था और गांव में रामजीत के परिवार में उसकी पत्नी संगीता और पुत्री सलोनी, पुत्र वीनेश और अरुण हरिओम रहते हैं.
रामजीत की बेटी की गांव में तबियत खराब थी, अपनी बेटी को देखने रामजीत दिल्ली से गंगागड़ गांव जा रहा था और इसी दौरान रामजीत के दो भांजे रवेन्द्र और गौरव स्कूटी से अलीगढ़ से कासगंज आ रहे थे. तभी इसी दौरान सड़क हादसा हो गया, जिसमें रामजीत और उसके दो भांजे की मौत हो गई.
यह भी पढ़ें- मेरठ के सौरभ हत्याकांड की फाइनल चार्जशीट तैयार, 2000 पन्नों में दर्ज हैं खौफनाक वारदात के सबूत