UP Minister Baby Rani Maurya Reacted on Rahul Gandhi Shri Ram Imaginary Statement ann | योगी की मंत्री का कांग्रेस सांसद पर हमला, कहा
UP Politics: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी एक बार फिर अपने बयान को लेकर सुर्खियों में हैं. भगवान श्रीराम काल्पनिक बताए जाने के राहुल गांधी के बयान पर बीजेपी राहुल गांधी पर हमलावर हो गई है. अमेरिकी दौरे के दौरान पिछले दिनों राहुल गांधी ने ब्राउन यूनिवर्सिटी में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि सभी पौराणिक पात्र हैं. भगवान राम उसी प्रकार के थे, वे क्षमाशील थे और वे दयालु थे. अब राहुल गांधी के बयान पर योगी सरकार की मंत्री बेबी रानी मौर्य ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.
महिला कल्याण मंत्री बेबी रानी मौर्य ने कहा, ‘राहुल गांधी ने कभी रामायण पढ़ी हो, राहुल गांधी की माँ ने रामायण पढ़ी हो, तब तो वो मानेंगे की भगवान राम क्या थे. क्या उन्होंने गरीबो और भीलों के लिए किया था, जिन्होंने सबको एक सूत्र में पिरोहा ऐसे थे, भगवान श्री राम, उन्हें रामायण को गम्भीरता से पढ़ना चाहिए.’
समाजवादी पार्टी पर बोला जुबानी हमला
सपा द्वारा भाजपा को दलित विरोधी बनाने के नैरेटिव पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि सपा के कहने से भाजपा दलित विरोधी घोषित नही हो सकती. अगर भाजपा दलित विरोधी होती तो बहुत पहले एक दलित की बेटी मायावती जी को प्रदेश की मुख्यमंत्री बनाने का काम किया था और में भी दलित समाज से आती हूँ मुझे भी उतराखण्ड का गवर्नर बनाने का काम किया था.
बेबी रानी मौर्य ने कहा कि आज केबिनेट मंत्री की हैसियत से आपके सामने बैठी हूँ. देश के सर्वोच्च पद पर बैठी महिला भी दलित ही है जिन्हें भी भाजपा के सहयोग से ही देश की राष्ट्रपति बनाया गया है. मुरादाबाद दौरे पर पहुंची योगी सरकार की मंत्री बेबी रानी मौर्य राहुल गांधी समेत कई विपक्षी नेताओं पर जुबानी हमला बोला है. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार के कार्यों की सराहना की.
ये भी पढ़ें: ‘भारत एक हजार साल तक नहीं बनेगा हिंदू राष्ट्र’, धर्म संसद में हुए ऐलान पर इस मौलाना का दावा