UP News Big relief to samajwadi party leader Vinay Shankar Tiwari
UP News: समाजवादी पार्टी के नेता विनय शंकर तिवारी को बड़ी राहत मिली है. प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार किए गए सपा नेता को इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने जमानत दी है. विनय शंकर तिवारी को मिली जमानत पर समाजवादी पार्टी ने प्रतिक्रिया दी. सपा नेता आईपी सिंह ने लिखा- सत्यमेव जयते.
बता दें स्व. हरिशंकर तिवारी के बेटे और चिल्लूपार से पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी को ईडी ने बैंक धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार किया था. उनके साथ अजीत पांडेय की भी गिरफ्तारी हुई थी.
क्या मामला था?
बीते 7 अप्रैल को ED ने विनय शंकर तिवारी को बैंक लोन हड़पने के मामले में गिरफ्तार किया था. गंगोत्री इंटरप्राइजेज के नाम पर बैंकों के कॉलेजियम से लिए गए 754 करोड़ का लोन हड़पने का मामला था. गुरुवार को हाईकोर्ट की डबल बेंच ने विनय शंकर तिवारी और अजीत पांडे दोनों को जमानत दी.