Fashion

Up news ISI spy Taiful was dreaming of Ghazwa-e-Hind in UP ann | गजवा -ए


UP News: उत्तर प्रदेश स्थित वाराणसी के आदमपुर क्षेत्र से पाकिस्तानी जासूस मोहम्मद तुफैल को UP ATS ने गिरफ्तार किया है. उस पर आरोप है कि भारत के महत्वपूर्ण स्थलों के सुरक्षा से संबंधित जानकारी उसके द्वारा पाकिस्तान साझा की जा रही थी. एबीपी न्यूज़ नें  मोहम्मद तुफैल के परिजन और स्थानीय लोगों से बातचीत की है. इस दौरान लोगों द्वारा चौंकाने वाले खुलासे किए गए हैं.

संदिग्ध लगती थी उसकी गतिविधियां – पड़ोसी
आदमपुर स्थित मोहम्मद तुफैल के पड़ोस में ही रहने वाले राम प्रकाश का कहना है कि – तुफैल अपने मामा के यहां बीते वर्षों से रह रहा था. वह बेहद शांत स्वभाव का था. परिवार में अन्य लोग अपने व्यापार में काफी व्यस्त रहते थे. जब भी उनके परिवार में कोई जलसा आयोजित किया जाता था, अनेक लोग उमड़ते थे. इसके अलावा परिवार के लोग 2 से 3 बार हज यात्रा भी कर चुके हैं. आसपास के लोगों से संपर्क काफी सीमित था, लेकिन कभी ऐसा आभास नहीं हुआ कि पाकिस्तान के लिए तुफैल जासूसी भी कर सकता है.

वहीं एक अन्य पड़ोसी विनोद का भी इस मामले पर कहना है कि – तुफैल का पहनावा और उसका हाव-भाव बेहद संदिग्ध लगता था. उसके पहनावे और बोलचाल में भी गजवा -ए- हिंद की बातें समझ में आती थी.

कौन है पाकिस्तानी सैन्य अफसर की बीवी नफीसा? जिसे यूपी के तुफैल ने भेजी थी ये तस्वीरें, हुआ बड़ा खुलासा

देश के साथ गद्दारी पाप होगा – ममेरा भाई
वहीं इस मामले पर मीडिया से बातचीत के दौरान तुफैल के ममेरा भाई सकलैन ने कहा कि – परिवार के किसी भी व्यक्ति का पाकिस्तान से कोई संपर्क नहीं है. तुफैल कैसे उनसे संपर्क रखता था,  इसके बारे में कोई को आभास नहीं था. लेकिन अगर यह आरोंप सही साबित हो रहा है तो निश्चित ही यह पाप होगा. देश विरोधी गतिविधियों में जाना यह किसी को भी स्वीकार नहीं होगा. वीडियो से लेकर अलग-अलग जगह की जानकारी साझा करने के संबंध में परिवार के किसी भी सदस्य को जानकारी नहीं थी की तुफैल पाकिस्तान के संपर्क में है. हम बिल्कुल भी पक्ष में नहीं है कि कोई भी व्यक्ति देश के साथ धोखा करें. बिल्कुल यह पाप की तरह होगा. और इस मामले में कानून का जो भी आदेश होगा,वह हमें स्वीकार होगा.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *