Up news road accident in Bahraich 5 dead CM Yogi gave important instructions to officials
UP News: बहराइच जिले के कैसरगंज क्षेत्र में गुरुवार रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई और दस अन्य घायल हो गए. यह हादसा उस समय हुआ जब एक परिवार तिलक समारोह से लौट रहा था और उनकी ऑटो को एक तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाकर उनका समुचित उपचार सुनिश्चित किया जाए.
हादसा कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र के मदनी हॉस्पिटल के सामने लखनऊ-बहराइच मार्ग पर रात करीब एक बजे हुआ. पुरैनी गांव निवासी मंशाराम की बेटी का विवाह कैसरगंज के रुकनापुर गांव में तय हुआ था. तिलक समारोह के बाद परिवार के सदस्य ऑटो से वापस लौट रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार डंपर ने ऑटो को टक्कर मार दी.
इन पांच की मौत
हादसे में भगवान प्रसाद (40), अनिल (15), खुशबू (35), हरीशचंद्र (45) और जयकरन (40) की मौके पर ही मौत हो गई. घायलों में नंदू (32), राजितराम (10), सत्या (7), चंदन (12), मंगल (55), जीवनलाल (50), कैलाशा (40), रामदीन (50), नंदलाल कश्यप (40) और शांति देवी (50) शामिल हैं.
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को राहत कार्यों में तेजी लाने और पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में सड़क हादसों को रोकने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि एक्सप्रेसवे के दोनों ओर अस्पतालों का निर्माण किया जाए, ताकि दुर्घटनाग्रस्त लोगों को समय पर चिकित्सा सहायता मिल सके. उन्होंने कहा कि हर एक्सप्रेसवे पर फूड प्लाजा की तरह अस्पताल भी होने चाहिए.