Fashion

UP School Closed Winter Holidays In Schools In Ghaziabad Varanasi Prayagraj Due To Dense Fog Ann


UP School Closed: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में कड़ाके ठंड के साथ-साथ सुबह-शाम घना कोहरा भी पड़ रहा है. इसका सबसे ज्यादा असर स्कूली बच्चों पर दिखाई दे रहा है. जिसे देखते हुए कई जिलों में स्कूलों की सर्दी की छुट्टियों की घोषणा कर दी गई है. बढ़ती ठंड को देखते हुए गाजियाबाद में सभी स्कूल 14 जनवरी 2024 तक करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं. 

गाजियाबाद के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि बढ़ती सर्दी को देखते हुए गाजियाबाद में कक्षा एक से 8वीं तक के सभी स्कूलों में 14 जनवरी 2024 तक छुट्टी रहेगी. इसके अलावा जालौन में भी शीतलहर के चलते जिलाधिकारी ने समस्त सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों को 6 जनवरी तक बंद करने के आदेश जारी किए हैं. इसमें कहा गया कि इस दौरान नर्सरी से कक्षा 8 तक की छुट्टी रहेगी. 

प्रयागराज के स्कूलों में छुट्टी

प्रयागराज में भी ठंड, शीतलहर और कोहरे के चलते जिले के आठवीं तक के सभी स्कूल 6 जनवरी तक बंद करने के आदेश जारी हुए हैं. आदेश में कहा गया कि कक्षा 1 से 8 तक के सभी सरकारी, गैर सरकारी व मान्यता प्राप्त स्कूल बंद रहेंगे. सीबीएसई बोर्ड, आईसीएसई बोर्ड और परिषदीय समेत सभी बोर्डों के स्कूल बंद रहेंगे. बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने कहा कि आदेश का सख्ती से अनुपालन करना होगा. सभी स्कूल 30 दिसंबर से ही बंद चल रहे हैं. 

वाराणसी में स्कूल की टाइमिंग में बदलाव

वहीं, वाराणसी में भी ठंड, घने कोहरे व शीतलहर में लगातार वृद्धि को देखते हुए स्कूल की टाइमिंग में बदलाव किया गया है. जिलाधिकारी एस. राजलिंगम के निर्देशानुसार जिले के सभी राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त एवं वित्त विहीन माध्यमिक विद्यालय एवं सीबीएसई व आईसीएसई बोर्ड के सभी स्कूलों में 2 से 6 जनवरी तक विद्यालय संचालन का समय पूर्वान्ह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक निर्धारित किया जाता है. सभी बोर्ड के कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल 6 जनवरी तक के लिए बंद किए गए हैं. 

ये भी पढ़ें- 

Lok Sabha Election 2024: सपा मुखिया अखिलेश यादव ने नए साल पर की बड़ी घोषणा, PDA से जुड़ा है मामला



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *