UP Shravasti Husband Killed His Wife And death Body Pieces fed to fish ann
Shravasti News: उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में रूह को कंपा देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक सनकी पति ने अपनी पत्नी की पहले हत्या की, फिर उसको शव के टुकड़े-टुकड़े किये. क्रूरता की इंतेहा तो तब हो गई जब आरोपी ने पति शव के टुकड़ों को पास की नहर में मछलियों को खिलाया. इसके बाद उसने लाश के बचे हुए हिस्सों को आग के हवाले कर दिया. इस हत्या के पीछे दहेज प्रताड़की बात सामने आ रही है. पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है.
श्रावस्ती जनपद के थाना हरदत्तनगर गिरन्ट के जब्दी गांव का रहने वाला सैफुद्दीन अपनी पत्नी मुकीन उर्फ सबीना को अपने घर से लखनऊ ले जाने के लिए निकला था. मगर रास्ते में उसने अपनी पत्नी को पहले टुकड़े-टुकड़े किया, फिर उसको आग के हवाले कर दिया. भाई सलाहुद्दीन ने अपनी बहन के पास फोन किया तो उसका फोन बंद बताने लगा. जब वह घर आया तो पता चला कि उसका पति उसकी बहन को लेकर लखनऊ चला गया है. मगर शाम को उसकी बहन का पति क्षेत्र में ही टहलता दिखाई दिया.
पुलिस की सख्ती पर आरोपी ने कबूला जुर्म
घरवालों को शक हुआ तो मंगलवार को सलाहुद्दीन ने अपनी बहन की गुमशुदगी की तहरीर थाने में दी. पुलिस ने जब महिला की तलाश शुरू की तो पुलिस के हाथों उसका पति सैफ़ुद्दीन लगा. सैफ़ुद्दीन पुलिस को दो दिनों तक गुमराह करता रहा. आज पुलिस की सख्ती के बाद सैफ़ुद्दीन ने अपना गुनाह कुबूल किया.
पुलिस ने मृतका का जला हुआ हाथ किया बरामद
आरोपी के बताए अनुसार पुलिस उस बाग में पहुंची में जहां आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया था. वहां से पुलिस को मृतका सबीना का एक हाथ जला हुआ मिला. इसका घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस ने आरोपी सैफ़ुद्दीन को गिरफ्तार कर मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.
पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने बताया कि अपनी पत्नी की हत्या करने वाला सैफुद्दीन पुलिस की गिरफ्त में है. सैफुद्दीन ने पहले अपनी पत्नी के टुकड़े-टुकड़े किए फिर उसको जलकर राख कर दिया जिसका जला हुआ कुछ हिस्सा मौके पर मिला है पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढ़ें: यूपी में 47 PPS अधिकारियों का ट्रांसफर, संभल ASP श्रीशचंद्र का भी हुआ तबादला, पढ़ें नाम