Upendra Kushwaha statement on seat sharing in NDA Bihar Yatra Collegium and Bihar elections
Upendra Kushwaha: बिहार में यात्राओं का सिलसिला शुरू है. अब आरएलएम प्रमुख व राज्यसभा सदस्य उपेंद्र कुशवाहा भी यात्रा पर निकलेंगे. अपनी पार्टी को नए सिरे से उपेंद्र कुशवाहा खड़ा करेंगे. शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और किसानों के मुद्दे पर यात्रा निकालेंगे. कॉलेजियम सिस्टम के खिलाफ वो जोरदार आवाज उठाएंगे. इस यात्रा का नाम उपेंद्र कुशवाहा ने ‘बिहार यात्रा’ रखा है.
उपेंद्र कुशवाहा ने बताया पूरा प्लान
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार यात्रा की शुरुआत 25 सितंबर से होगी. विधानसभा चुनाव को लेकर यह महत्वपूर्ण है. इसकी शुरुआत कुर्था, अरवल से करेंगे जो जगदेव बाबू की धरती है उस दिन अरवल और औरंगाबाद में यात्रा करेंगे. 26 सितंबर को औरंगाबाद और रोहतास फिर 27 सितंबर को रोहतास-भोजपुर और 29 सितंबर को सारण में यात्रा होगी. यह प्रथम चरण का कार्यक्रम है. अगले चरण के कार्यक्रम की जानकारी बाद में दी जाएगी. पूरे बिहार की यात्रा होगी.
243 सीटों पर चल रही है तैयारी- उपेंद्र कुशवाहा
वहीं, आरएलएम प्रमुख ने कहा कि हमारी पार्टी हमेशा सामाजिक न्याय के मुद्दे को उठाती रही है. सभी को न्याय मिले. कॉलेजियम सिस्टम एक बड़ा मुद्दा है. कॉलेजियम सिस्टम सदन में भी उठाऊंगा. यह विषय सीधे कोर्ट से संबंधित है. कॉलेजियम सिर्फ सरकार का मुद्दा नहीं है. इस मुद्दे पर सरकार के फैसले को सुप्रीम कोर्ट नहीं मान रहा है. इसको लेकर कोशिश है कि इस पर सीधे जनता से दबाव बने तब कोर्ट का ध्यान इस पर आएगा. इसके लिए लगातार रणनीति बना रहे हैं.
आगे उन्होंने कहा कि एनडीए की मजबूती के लिए वो लगातार काम कर रहे हैं. विपक्ष सीट शेयरिंग को लेकर सवाल उठाता रहा है, लेकिन इसमें कोई समस्या नहीं है. सभी मिलकर फैसला करेंगे. आगामी चुनाव में एनडीए की जीत होगी. चुनाव समय पर ही होगा. समय से पहले भी चुनाव होते हैं तो पार्टी तैयार है. 243 सीटों पर उनकी पार्टी तैयारी कर रही है.
ये भी पढे़ं: Bihar Vande Bharat: बिहार को पीएम मोदी का तोहफा, मिली 4 वंदे भारत ट्रेन, VC कार्यक्रम में सीएम नीतीश भी रहे मौजूद