us vice president jd vance elder son made a wish to him says maybe I can live in India
US Vice President JD Vance in India : अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने मंगलवार (22 अप्रैल) को राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक कार्यक्रम को संबोधित किया. कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान जेडी वेंस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में जिक्र किया. उन्होंने पीएम मोदी को एक विशेष व्यक्ति कहकर संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के दूसरे ऐसे नेता हैं, जिन्हें उनके बच्चे बेहद पसंद करते हैं.
उल्लेखनीय है कि अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपनी पत्नी और तीनों बच्चों के साथ सोमवार (21 अप्रैल) की शाम में अपने चार दिनों की यात्रा पर भारत आए हैं. जयपुर में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने सोमवार (21 अप्रैल) की शाम में प्रधानमंत्री मोदी के साथ 7 लोक कल्याम मार्ग पर स्थित प्रधानमंत्री आवास में उनके और उनके परिवार के लिए आयोजित डिनर के दौरान के कुछ पलों के बारे में भी बताया.
पीएम के स्वागत से खुश होकर बेटे ने जताई इच्छा
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के बेहद खुश होकर उनके बड़े बेटे ईवान ने उनसे कहा कि वह भारत में रह सकता है. जेडी वेंस ने कहा, “कल (सोमवार, 21 अप्रैल) शाम में प्रधानमंत्री आवास पर हमने डिनर किया, खाना बहुत ही स्वादिष्ट था और प्रधानमंत्री मोदी हमारे तीनों बच्चों के प्रति काफी लगाव रखते हैं.” इसके बाद उन्होंने कहा, “हमारा बड़ा बेटा सात साल का है. डिनर करने के बाद उसने मुझसे आकर कहा कि डैड, शायद मैं भारत में रह सकता हूं.” उपराष्ट्रपति की ये बात सुनकर कार्यक्रम में मौजूद लोग हंसने लगे.
हालांकि, इसके बाद उन्होंने यह भी कहा कि उनके बेटे का मन बदलने में ज्यादा समय नहीं लगा. उपराष्ट्रपति ने जयपुर में कई ऐतिहासिक स्थानों पर घूमने का जिक्र करते हुए जेडी वेंस ने कहा, “मुझे लगता है कि आज ग्रेट पैलेस में घूमने के दौरान करीब 90 मिनट जयपुर की धूप में रहने के बाद ईवान ने मुझसे आकर कहा कि शायद हमें इंग्लैंड जाना चाहिए.”