US Vice President JD Vance India visit with Usha Vance after trump reciprocal tariff announced
JD Vance India Visit: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से भारतीय प्रोडक्ट्स पर टैरिफ के ऐलान के बाद अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस इस महीने भारत आ सकते हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, उपराष्ट्रपति वेंस के साथ उनकी पत्नी उषा वेंस भी भारत आएंगी.
अमेरिका का उपराष्ट्रपति चुने जाने के बाद जेडी वेंस की यह दूसरी अंतरराष्ट्रीय यात्रा होगी. भारत से पहले जेडी वेंस ने फ्रांस और जर्मनी की यात्रा की थी, जहां उन्होंने म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन में अवैध प्रवास, धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर यूरोपीय देशों की आलोचना की थी.
पहली बार भारत आएंगी उषा वेंस
जेडी वेंस की पत्नी उषा वेंस भारतीय मूल की अमेरिकी नागरिक हैं. उनके माता-पिता भारत से अमेरिका जाकर बस गए थे. वह पहली बार अपने पैतृक देश की यात्रा पर आएंगी.
पीएम मोदी ने वेंस फैमिली से की थी मुलाकात
फरवरी में पेरिस में एक बैठक के दौरान जेडी वेंस और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने द्विपक्षीय वार्ता की थी, जिसमें परमाणु प्रौद्योगिकी के लिए अमेरिका का समर्थन भी शामिल था. बैठक के बाद पीएम मोदी ने उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और उषा वेंस से मुलाकात भी की थी. व्हाइट हाउस ने एक बयान में बताया था कि मोदी ने वेंस के बच्चों को गिफ्ट भी दिए और उनके बेटे विवेक को बर्थडे विश भी किया था.
ट्रंप ने 2 अप्रैल से टैरिफ लगाने का किया है ऐलान
यह द्विपक्षीय बैठक पेरिस में एआई एक्शन समिट के दौरान मोदी के राष्ट्रपति ट्रंप से मिलने के लिए अमेरिका रवाना होने से पहले हुई थी. उपराष्ट्रपति वेंस की भारत यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने का ऐलान किया है. अमेरिका भारतीय उत्पादों पर 2 अप्रैल से टैरिफ लगाने जा रहा है, इसलिए उनकी यह यात्रा कूटनीतिक और व्यक्तिगत महत्व रखती है.
जेडी वेंस की भारत यात्रा क्यों है महत्वपूर्ण?
बीते कुछ सालों में अमेरिका और भारत की साझेदारी काफी मजबूत हुई है, खासकर बिजनेस और डिफेंस सेक्टर में. जैसे-जैसे वैश्विक चुनौतियां सामने आ रही हैं, दोनों देश सुरक्षा से लेकर टेक्नोलॉजी तक के अहम मुद्दों पर एक-दूसरे के साथ मिल रहे हैं. उषा वेंस की भारत से जुड़ाव को देखते हुए जेडी वेंस की यात्रा कूटनीतिक और व्यक्तिगत दोनों महत्व रखती है. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान पीएम मोदी के साथ मजबूत संबंध रहे, लेकिन ट्रंप जबसे दूसरी बार राष्ट्रपति बने हैं, दोनों के बीच रिश्ते तनावपूर्ण माने जा रहे हैं क्योंकि ट्रंप ने भारत की व्यापार नीतियों की आलोचना की थी.
यह भी पढ़ें- US उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के बेटे के बर्थडे में पहुंचे PM मोदी, पत्नी ऊषा से भी मिले, दिया खास तोहफा