Uttarakhand Baba Tarsem Singh murder case Haridwar STF Arrested Reward Accused ann
Uttarakhand News: उत्तराखंड के गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहब के डेरा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस बहुचर्चित हत्याकांड में शामिल दसवें आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. स्पेशल टास्क फोर्स ने थाना श्यामपुर क्षेत्र हरिद्वार से हत्याकांड में शामिल दसवें आरोपी को गिरफ्तार किया है. इस आरोपी पर पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित कर रखा था.
उधम सिंह नगर जनपद के नानकमत्ता थाना क्षेत्र में स्थित गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब के डेरा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह को डेरा परिसर में 28 मार्च 2024 को गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस घटना में शामिल आरोपी बाबा अनूप सिंह पुत्र सरदार राम सिंह निवासी नवाबगंज थाना बिलासपुर जिला रामपुर की गिरफ्तारी के लिए उधम सिंह नगर जिले की पुलिस के साथ साथ स्पेशल टास्क फोर्स द्वारा यूपी समेत देश के कई हिस्सों में दबिश दी गई. लेकिन आरोपी अनूप सिंह की गिरफ्तारी ना होने पर उस पर उधम सिंह नगर पुलिस ने 25 हजार का ईनाम घोषित कर दिया था.
एसटीएफ ने हरिद्वार से आरोपी को किया गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर ने टीम जल्द से बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड के दसवें आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिये थे, एसटीएफ प्रभारी के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए टीम ने 25 हजार के इनामी बाबा अनूप सिंह को श्यामपुर क्षेत्र के हरिद्वार से गिरफ्तार किया है. कार्रवाई करने वाली टीम में निरीक्षक अबुल कलाम, एसआई विद्या जोशी, एसआई यादविंदर सिंह बाजवा समेत अन्य पुलिस शामिल थें.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर ने कहा कि सभी टीमों को उत्तराखंड के गैंगस्टर और इनामी बदमाशों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार करने के निर्देश दिये है. इसी क्रम में हमारी टीम को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है. बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड के दसवें आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी पर 25 हजार का इनाम उधम सिंह नगर जिले की पुलिस ने घोषित कर रखा था.
एक आरोपी पुलिस एवं एसटीएफ की कार्रवाई में हो चुका है ढेर
गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब के डेरा प्रमुख सेवादार बाबा तरसेम सिंह की हत्या में शामिल आरोपी अमरजीत सिंह उर्फ बिट्टू को हरिद्वार पुलिस एवं एसटीएफ ने संयुक्त कार्रवाई में 8 अप्रैल 2024 को भगवानपुर इलाके में हुई मुठभेड़ में ढेर हो गया था. वहीं अन्य चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
पुलिस मुठभेड़ में हुआ था मुख्य आरोपी घायल
बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड मुख्य आरोपी सरबजीत सिंह को पंजाब से गिरफ्तार कर 27 मार्च 2025 को उधम सिंह नगर पुलिस लेकर आ रही थी. इसी दौरान काशीपुर में गाड़ी पलट गई. मौके का फायदा आरोपी सरबजीत पुलिस की पिस्टल लेकर गेहूं के खेत में घुस गया. पुलिस ने जब आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया तो उसने पुलिस पर फायर झोंक दिया. इसके बाद नानकमत्ता थाने की विशेष टीम ने जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी, इस कार्रवाई में आरोपी सरबजीत सिंह के दोनों पैरों पर गोली लगी है.
ये भी पढ़ें: EC से बैठक में मायावती ने चुनाव आयोग के सामने रखी ये तीन अहम मांग, बसपा चीफ ने कहा- वोटर लिस्ट…