Fashion

Uttarakhand Weather Department Alert for thunderstorm and hail ann


Uttarakhand Weather News: उत्तराखंड में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है. पूरे प्रदेश में बारिश, आंधी-तूफान और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग ने 12 मई तक के लिए औरेंज अलर्ट घोषित किया है, जिसमें लोगों को अत्यधिक सतर्क रहने की सलाह दी गई है. चारधाम यात्रा कर रहे श्रद्धालुओं और पर्वतीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता जताई गई है

मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. इसके साथ ही कई पहाड़ी क्षेत्रों में तेज आंधी और ओलावृष्टि हो सकती है. उन्होंने बताया कि 11 और 12 मई को प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश का फैलाव अधिक रहेगा और पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी भी देखने को मिल सकती है.

मौसम विभाग के निदेशक ने क्या कहा?
बिक्रम सिंह ने बताया कि 5 जिलों में अनेक स्थानों पर वर्षा की संभावना है, जबकि 4 जिलों में कुछ जगहों पर और अन्य 4 जिलों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. उन्होंने विशेष रूप से चारधाम यात्रा पर निकले तीर्थयात्रियों को मौसम को ध्यान में रखते हुए यात्रा की योजना बनाने और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में गिरते तापमान से बचाव के उपाय करने की सलाह दी है.

मौसम विभाग ने लोगों से नदियों से दूर रहने की अपील की है क्योंकि लगातार बारिश के चलते जलस्तर में अचानक वृद्धि हो सकती है, जिससे जान-माल को खतरा हो सकता है. आंधी-तूफान के दौरान खुले स्थानों या कमजोर संरचनाओं से दूर रहना भी आवश्यक बताया गया है.

बारिश की वजह से गिरा तापमान
बारिश की वजह से प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. राजधानी देहरादून में जहां अप्रैल में तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था, वहीं अब मई के पहले सप्ताह में अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम 18 डिग्री सेल्सियस रह गया है.

हरिद्वार, जो आमतौर पर मई में गर्मी का सामना करता है, वहां भी तापमान गिरकर अधिकतम 30 डिग्री और न्यूनतम 20 डिग्री सेल्सियस हो गया है. काशीपुर में अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम 22 डिग्री, वहीं पास के रुद्रपुर में एक डिग्री अधिक यानी 33 डिग्री अधिकतम और 23 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.

कुमाऊं का प्रवेश द्वार हल्द्वानी भी मौसम के प्रभाव से अछूता नहीं है. यहां अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे मौसम से जुड़ी ताजा जानकारी पर नजर बनाए रखें और किसी भी प्रकार की यात्रा या गतिविधि से पहले मौसम की स्थिति जरूर जांच लें. प्रशासन और बचाव दलों को अलर्ट मोड में रखा गया है, ताकि किसी भी आपात स्थिति से समय रहते निपटा जा सके.

राज्य सरकार ने भी सभी जिलों के प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं. आपदा प्रबंधन टीमें आवश्यक संसाधनों के साथ तैयार रखी गई हैं ताकि मौसम से जुड़ी किसी भी चुनौती का तुरंत सामना किया जा सके.

ये भी पढ़ें : ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर सपा नेता एसटी हसन ने की सरकार और सेना की तारीफ, कहा- हम जो चाहते थे…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *