Varanasi Dashashwamedh Ghat youth beating case ATS will inquire ann
Varanasi News: वाराणसी के विश्व प्रसिद्ध दशाश्वमेध घाट स्थित गंगा आरती में एक युवक को लोगों ने जमकर पीट दिया. आरोप था कि इस युवक ने एक महिला को बैड टच किया. यह युवक स्थानीय दशास्वामेध थाने पर पीटने वाले लोगों पर कार्रवाई करने को लेकर गुहार लगाने भी पहुंचा था. अब इस मामले में एक नया मोड़ सामने आता नजर आ रहा है. वायरल वीडियो और अन्य जांच तथ्यों के आधार पर ATS युवक से इस मामले में पूछताछ करेगी और उसके कॉल डिटेल भी खंगाले जाएंगे.
28 अप्रैल की देर शाम वाराणसी के दशास्वमेध घाट पर दैनिक रूप से गंगा आरती संपन्न कराई जा रही थी. इसी दौरान पड़ाव रामनगर का रहने वाला रेहान भी वहां मौजूद रहा. तभी किसी बात को लेकर वहां मौजूद लोगों ने रेहान को जमकर पीटा. मौके पर मौजूद लोगों का आरोप था कि इसने एक महिला को बैड टच किया है. वायरल वीडियो में रेहान मौके पर मौजूद दिखाई दे रहा है.
वीडियो युवक की संदिग्ध गतिविधि कैद
इसके बाद यह मामला वाराणसी के निकटतम थाने दशास्वामेध पर पहुंचा. जहाँ वायरल वीडियो और अन्य जाँच तथ्यों के आधार पर रेहान की भूमिका संदिग्ध पाई गई. पूछताछ में रेहान द्वारा बयान बदलने की भी बात कही जा रही है. रेहान के शरीर पर भी पीटे जाने के निशान देखे जा रहे हैं.
इस मामले में एटीएस की एंट्री
वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट में तैनात DCP गौरव बंसवाल का कहना है कि इस मामले में स्थानीय पुलिस की जांच के साथ-साथ एंटी टेरेरिस्ट स्क्वाड भी रेहान से पूछताछ करेगी. उसके कॉल डिटेल को खंगाल जाएगा और अगर इस मामले में रेहान दोषी पाया जाता है तो विधिक कार्रवाई भी संभव है. वहीं सोशल मीडिया पर गंगा आरती स्थल पे रेहान का भीड़ में आते-जाते वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें: मैनपुरी में सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश, आसामजिक तत्वों ने उखाड़ी बाबा साहेब की प्रतिमा