Sports

VIDEO: न्यूयॉर्क में बड़ा हादसा, ब्रुकलिन ब्रिज से टकराया मैक्सिको का जहाज, 2 की मौत



न्यूयॉर्क:

अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर की सड़कों पर उस समय हड़कंप मच गया, जब मैक्सिको की नौसेना का एक जहाज सीधे ब्रुकलिन ब्रिज से टकरा गया. इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 17 घायल बताए जा रहे हैं. यह हादसा न्यूयॉर्क के सबसे व्यस्त और ऐतिहासिक ब्रिज, ब्रुकलिन पर हुआ है. ये हादसा उस समय हुआ जब जहाज ब्रिज के नीचे से निकलने लगा, उसका मस्तूल (जहाज का खम्बा) ब्रिज से टकरा गया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि मस्तूल टूट गया और लोग ज़ोर से गिर पड़े. मैक्सिकन नेवी के ट्रेनिंग शिप, ‘कुआउतामोक’ पर करीब 200 लोग सवार थे, जिनमें कैडेट्स और क्रू मेंबर्स शामिल थे.

कुछ देर के लिए बंद किया गया ब्रुकलिन ब्रिज

राहत और बचाव दल ने तुरंत मोर्चा संभाला और घायलों को नज़दीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया, गनीमत ये रही कि ब्रुकलिन ब्रिज को कोई बड़ा नुकसान नहीं पहुंचा. एक्सपर्ट्स ने ब्रिज का मुआयना किया और बताया कि संरचना पूरी तरह सुरक्षित है. जहाज़ के टकराने के बाद, एहतियातन ब्रुकलिन ब्रिज को कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया.

Latest and Breaking News on NDTV

हादसे की जांच शुरू हो चुकी है. ये साफ नहीं है कि क्या नेविगेशन में कोई गलती हुई या फिर कोई तकनीकी चूक इस दुर्घटना का कारण बनी. न्यूयॉर्क जैसे आधुनिक शहर में, जहां सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम होते हैं ऐसी घटना ने एक बार फिर से याद दिलाया है कि ज़रा सी चूक भी कितना बड़ा संकट बन सकती है. 

इलाके में लगा भारी ट्रैफिक जाम

न्यूयॉर्क सिटी के मेयर के प्रवक्ता फैबियन लेवी ने बयान जारी कर बताया कि पुल की संरचना को कोई नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन जांच अब भी जारी रहेगी. करीब रात 10 बजकर 30 मिनट पर ब्रुकलिन ब्रिज को दोबारा खोल दिया गया. लेकिन तब तक पूरे इलाके में भारी ट्रैफिक जाम लग चुका था. NYPD ने लोगों से अपील की है कि जब तक हालात पूरी तरह सामान्य नहीं हो जाते, तब तक साउथ स्ट्रीट सीपोर्ट, डंबो और ब्रुकलिन ब्रिज के आसपास जाने से बचें. इन इलाकों में अब भी इमरजेंसी वाहन और भारी ट्रैफिक मौजूद है. शहर की रफ्तार अब धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही है, लेकिन ये हादसा न्यूयॉर्क की सुरक्षा व्यवस्था और सतर्कता को एक बार फिर परख गया.







Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *