Vinay Narwal Father Rajesh Narwal Pahalgam terrorist attack PM Modi Comment on Operation Sindoor
पहलगाम आतंकी हमले के एक महीना पूरा होने पर दिवंगत नौसेना अधिकारी विनय नरवाल के पिता राजेश नरवाल का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पीएम ने आतंकियों को स्पष्ट संदेश दिया है.
मीडिया से बातचीत में राजेश नरवाल ने कहा, “एक महीना पूरा हो गया इसमें तो कोई संदेह नहीं है कि हम एक महीने से वियोग में ही हैं. जो वेदना हम महसूस कर रहे हैं वो बताने लायक तो नहीं है. सरकार ने अपना अच्छा कदम उठाया. ऑपरेशन सिंदूर के जरिए आतंकियों को एक संदेश दिया कि जरा सी भी तुमने हिमाकत की तो तुम्हें छोड़ेंगे नहीं. हमारे प्रधानमंत्री का ये स्पष्ट संदेश है.”
Karnal, Haryana: Father of Navy officer Vinay Narwal, martyred in the Pahalgam terrorist attack, Rajesh Narwal says, “A month has passed, and there is nothing good in the fact that we have been in grief for this entire month…However, the government has taken a strong step by… pic.twitter.com/UThQxdsYBL
— IANS (@ians_india) May 23, 2025
दरसअल, मीडिया ने उनके पहलगाम आतंकी हमले और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से बीकानेर में दिए बयान पर प्रतिक्रिया मांगी. पीएम मोदी ने गुरुवार (22 मई) को बीकानेर में कहा कि 22 तारीख के हमले के जवाब में हमने 22 मिनट में आतंकियों के नौ सबसे बड़े ठिकाने तबाह कर दिए.