Vinay Narwal sister Shristi on his wife Himanshi Pahalgam terror attack
पहलगाम हमले में जान गंवाने नौसेना अधिकारी विनय नरवाल की बहन सृष्टि ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत की. विनय की पत्नी हिमांशी के बारे में उन्होंने बताया कि जिसका पति उसकी आंखों के सामने, जिसके साथ ऐसा हुआ हो, उसकी हालत कैसी होगी, ये समझ सकते हैं. सारा परिवार उनके साथ है. वो रिकवर कर रही हैं.
छुट्टी लेकर लोग ब्लड डोनेट करने आए- सृष्टि
दरअसल, 1 मई को विनय नरवाल के 27वें जन्मदिन के मौके पर उनकी याद में करनाल में उनके आवास पर ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया. उनकी बहन ने कहा, “मैं सभी को धन्यवाद करना चाहूंगी. लोग इतनी दूर दूर से आए हैं. मेरी एक कपल से बात हुई वो बेंगलुरू से फ्लाइट से सिर्फ ब्लड डोनेट करने आए. दिल्ली, गुड़गांव, जींद और गुहाना दूर दूर से लोग आ रहे हैं. स्कूल से छुट्टी लेकर आ रहे हैं.” उन्होंने बताया कि अब हर साल उनके जन्मदिन पर ये आयोजन किया जाएगा.
भाभी हिमांशी को लेकर क्या कहा?
सृष्टि ने अपनी भाभी हिमांशी के बारे में कहा, “आप समझ ही सकते हैं, जिसका पति उसकी आंखों के सामने, जिसके साथ ऐसा हुआ हो, उसकी कंडीशन क्या होगी. सारा परिवार उनके साथ है. अभी वो रिकवर कर रही हैं.”
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ हिमांशी का वीडियो
इस बीच सोशल मीडिया पर हिमांशी का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें उन्होंने कहा कि वो शांति और न्याय चाहती हैं. जिन्होंने इस हमले को अंजाम दिया उन्हें सजा मिलनी चाहिए. लेकिन इस घटना के बाद कश्मीरियों और मुसलमानों को निशाना नहीं बनाया जाना चाहिए.
बता दें कि कोच्चि में तैनात नौसेना के अधिकारी विनय नरवाल अपनी पत्नी के साथ 22 अप्रैल को पहलगाम के बैसरन घाटी में ही मौजूद थे. वो वहां छुट्टियां मनाने गए थे. विनय और हिमांशी की शादी 16 अप्रैल 2025 को हुई थी. आतंकियों ने विनय नरवाल से उनका धर्म पूछा और गोली मार दी. आतंकी हमले के बाद हिमांशी की तस्वीर और वीडियो ने लोगों का कलेजा पिघला दिया.