Virendra Sachdeva retort Saurabh Bhardwaj question of credit Delhi DEVI Bus Yojana ann | सौरभ भारद्वाज के सवाल पर वीरेंद्र सचदेवा का पलटवार, कहा
Delhi DEVI Yojana News: दिल्ली की सड़कों पर ‘देवी योजना’ की 400 बसें दौड़ते ही राष्ट्रीय राजधानी में राजनीति का पारा भी चरम पर पहुंच गया. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता सौरभ भारद्वाज को इस मसले पर आड़े हाथों लिया. उन्होंने क्रेडिट चोरी के आरोपों पर कहा कि आप नेता पहले ये बताएं कि यही काम उन्होंने पहले क्यों नहीं किया, जब दिल्ली में लगातार 10 सालों तक उनकी सरकार सत्ता में थी.
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने सौरभ भारद्वाज पर तंज कसते हुए कहा, “क्रेडिट चोरी का इल्जाम लगाने वाले पहले ये तो बताएं कि उनकी सरकार ने उद्घाटन की शान में शान मारने के बाद भी इन बसों को सड़कों पर क्यों नहीं उतारा?”
वीरेंद्र सचदेवा का दावा है कि बीजेपी ने कानूनी रास्ता अपनाकर दिल्ली की जनता की सुविधा के लिए इन बसों को चलवाया. वरना AAP तो बस ढोल पीटने में ही मस्त थी.
क्रेडिट पर सवाल AAP की हताशा या ढोंग?
वीरेंद्र सचदेवा ने सौरभ भारद्वाज के बयान को ‘राजनीतिक हताशा’ का सबूत बताया. उनका कहा, “AAP वाले जब से सत्ता से बाहर हुए हैं, तब से भ्रम फैलाने में लगे हैं. देवी योजना की बसें आईं तो इनके लिए कागजी काम और तकनीकी प्रक्रिया पूरी करनी थी, लेकिन आतिशी मार्लेना की सरकार को तो बस चुनावी शोर चाहिए था. उद्घाटन कर दिया, फोटो खिंचवा ली, लेकिन बसें सड़क पर उतारने की हिम्मत नहीं दिखाई.
उन्होंने आगे कहा, .”पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल की सरकार ने तो बसें खरीदने में भी हाथ खड़े कर दिए थे, जिससे दिल्ली में बसों की किल्लत हो गई. अब बीजेपी की रेखा गुप्ता सरकार ने जनता की परेशानी देखी, सर्टिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी करवाई, सप्लायर से सुरक्षा का हलफनामा लिया और बसों को सड़कों पर उतार दिया. ये है असली काम, न कि सिर्फ कैमरे के सामने ताली बजाना.”
सचदेवा का सौरभ भारद्वाज से सवाल
वीरेंद्र सचदेवा ने सौरभ भारद्वाज को सीधे चुनौती देते हुए पूछा- “आप हमें क्रेडिट चोर बता रहे हो, लेकिन ये बताओ कि उद्घाटन के बाद बसें बेड़े में क्यों खड़ी रहीं? जनता को चक्कर काटने के लिए छोड़ दिया था क्या?” बीजेपी ने न सिर्फ कानून का पालन किया बल्कि दिल्ली के पब्लिक ट्रांसपोर्ट को पटरी पर लाने का जिम्मा भी उठाया. AAP को तो बस नारे लगाने और इल्जाम लगाने से फुर्सत नहीं मिली.”
सौरभ भारद्वाज ने क्या कहा था?
सौरभ भारद्वाज ने देवी बस सेवा शुरू होने पर कहा था कि केंद्र सरकार ने बबस का टेंडर बनाया. पैसा दिल्ली सरकार का था. केंद्र द्वारा Make in India अनिवार्य टेंडर कंडीशन थी. वेंडर के पास सर्टिफिकेट नहीं था, क्योंकि बस में मेक इन इंडिया कंपोनेंट 50 प्रतिशत स्वदेशी नहीं थी. अब भाजपा सरकार बताए ये खड़ी हुई बसों में मेक इन कंपोनेंट किसने बदले? अगर नहीं नहीं बदले तो टेंडर की शर्तों का उल्लंघन हुआ या नहीं.