Waris Pathan AIMIM leader says Shahid Afridi is dog of ISI Pahalgam Terror Attack | पूर्व पाक क्रिकेटर शाहिद अफरीदी पर भड़के AIMIM नेता वारिस पठान, कहा
AIMIM के नेता वारिस पठान ने पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी को ISI का ‘कुत्ता’ बता दिया. उन्होंने कहा कि हमारे नेता असदुद्दीन ओवैसी ने अफरीदी को ‘जोकर’ बताया था और मैं उसे ISI का कुत्ता बताता हूं. रिपब्लिक चैनल से बातचीत में वारिस पठान ने कहा कि दिल्ली में सर्वदलीय बैठक के दौरान हमारी पार्टी के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी सहित सभी विपक्षी नेताओं ने कहा था कि हम सरकार के साथ हैं. वो जो भी कदम उठाएंगे, हमारा पूरा समर्थन रहेगा.
पाकिस्तान का सफाया करने के लिए सरकार के साथ- वारिस
वासि पठान ने कहा, “हम विपदा की घड़ी में हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हैं. देश के 140 करोड़ लोग आतंकवाद का समर्थन करने वाले मुल्क पाकिस्तान का सफाया करने के लिए सरकार के साथ हैं.”
अफरीदी ने पहलगाम आतंकी हमले पर दिया था घटिया बयान
दरअसल, शाहिद अफरीदी ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर शर्मनाक बयान देते हुए भारतीय सेना को जिम्मेदार ठहरा दिया था. इतना ही नहीं अफरीदी ने विंग कमांडर अभिनंदन भी मजाक उड़ाया.
अफरीदी सहित कई क्रिकेटर्स के इंस्टा अकाउंट बंद
भारत सरकार ने शुक्रवार (2 मई) को अफरीदी सहित कई पाकिस्तानी क्रिकेटर्स का इंस्टाग्राम अकाउंट भारत में बंद कर दिया. अफरीदी के साथ साथ बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, शाहीन शाह और हारिस रऊफ का भी अकाउंट बंद कर दिया गया है. इससे पहले सरकार ने पेरिस ओलंपिक में गोल्ड विजेता अरशद नदीम का अकाउंट बंद कर दिया था.
पाकिस्तान के पीएम का यूट्यूब चैनल भारत में बंद
इतना ही नहीं भारत सरकार ने 2 मई को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का यूट्यूब अकाउंट भी भारत में बंद कर दिया. इससे पहले 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल को भारत में बंद किया जा चुका है.
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को पहलगाम के बैसरन घाटी में आतंकियों के हमले में 22 लोगों की जान चली गई थी. इस हमले के बाद लगातार पाकिस्तान भारत को गीदड़भभकी दे रहा है.